WhatsApp New Features: में आया कमाल का फीचर, यूजर्स को मिल रहा खास सुविधा

WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप ने मीडिया अपलोड क्वालिटी फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के आने से यूजर्स को काफी राहत मिली है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-03-28 05:28 GMT

WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर खास फीचर लाता रहता है। एक बार फिर Whatsapp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए खास सुविधा लेकर आया है। जिससे यूजर्स को काफी राहत मिली है। दरअसल व्हाट्सऐप ने जिस फीचर को पेश किया है, वह फोटो से जुड़ा हुआ है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Whatsapp के इस खास फीचर के बारे में: 

Whatsapp पर मिलेगा यूजर्स को खास सुविधा 

दरअसल व्हाट्सऐप ने मीडिया अपलोड क्वालिटी फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। बता दें कि यूजर्स को व्हाट्सऐप पर कोई भी मीडिया फाइल अपलोड करते समय क्वालिटी चुनने की अनुमति मिलता है। अब वहीं इस फीचर के आने के बाद से यूजर्स HD क्वालिटी में मीडिया फाइल्स को स्टेटस या चैट में अपलोड कर सकेंगे।

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप के होम स्क्रीन से '3 डॉट मेनू' पर टैप करना होगा। इसके बाद से नीचे की ओर से स्क्रॉल करके 'स्टोरेज एंड डाटा' विकल्प पर टैप करना होगा। फिर इसके बाद यूजर्स को यहां 'मीडिया अपलोड क्वालिटी' का विकल्प दिखाई देगा। जिसको आप उपयोग के अनुसार 'स्टैंडर्ड क्वालिटी' और 'HD क्वालिटी' को चुन सकते हैं।


हालांकि, कंपनी फिलहाल इस फीचर को उन यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप एंड्रॉयड का लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड करते हैं। इस फीचर के अलावा व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए स्टिकर एडिटर फीचर को भी पेश किया है। दरअसल इस फीचर की मदद से यूजर्स अब व्हाट्सऐप में अपने किसी भी तस्वीर से स्टीकर बना सकते हैं। हालांकि, ये फीचर भी फिलहाल उन ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। दरअसल स्टिकर एडिटर फीचर के आ जाने से यूजर्स को अलग-अलग स्टीकर को बार-बार इंटरनेट से डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News