WhatsApp New Feature: बदल गया Chat करने का अंदाज, व्हाट्सऐप ने एक साथ पेश किए कई Tools

WhatsApp Feature: हाल ही में WhatsApp ने मैसेज की एडिटिंग को लेकर एक साथ कई टूल्स पेश किए हैं। जिससे यूजर्स को चैट करने के लिए अलग सुविधा मिलेगी।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-02-22 20:01 IST

Whatsapp Feature: अगर आप Whatsapp यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाल ही में whatsapp ने चैट को लेकर बदलाव किया है। जिसके बाद यूजर्स को कई फायदें मिलेंगे। दरअसल व्हाट्सऐप अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। वहीं WhatsApp ने मैसेज की एडिटिंग को लेकर एक साथ कई टूल्स पेश किए हैं। कंपनी ने एक साथ चार टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल पेश किए हैं, जो चैट करने में मदद करेंगे।

Whatsapp ने पेश किए चार टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल

WhatsApp ने एक साथ कई फीचर्स पेश किए हैं जो कि मैसेज की एडिटिंग के लिए पेश किए गए हैं। WhatsApp ने जो चार टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल पेश किए हैं,उनमें बुलेट, नंबर्स, ब्लॉक और इनलाइन शामिल हैं। इन सभी टूल्स का इस्तेमाल आप कुछ शॉर्ट्सकट को अपनाकर कर सकते हैं। बता दें WhatsApp के इस नए फीचर का अपडेट iOS, एंड्रॉयड, वेब और मैक यूजर्स सभी को मिलेगा। आप इन टूल्स का इस्तेमाल पर्सनल और ग्रुप दोनों चैट के लिए कर सकते हैं। इस फीचर का फायदा चैनल या ग्रुप के एडमिन भी उठा सकते हैं।


Whatsapp ने जो बुलेट टूल को पेश किया है, उसका इस्तेमाल लिस्ट बनाने के लिए कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले सेंटेंस से पहले और बाद में ‘-’ इस्तेमाल करना होगा। दरअसल एक बार बुलेट शुरू हो जाने के बाद आप एंटर करके अगले नंबर को भी ला सकते हैं।

वहीं नंबरिंग टूल की बात करें तो यह टूल भी बुलेट की तरह ही काम करेगा। नंबरिंग टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले सेंटेंस से पहले 1. लिखना होगा। इसके बाद एंटर करते ही दूसरे और तीसरे नंबर खुद ब खुद ही यानी ऑटोमैटिक आ जाएंगे।

हाईलाइट टूल का इस्तेमाल कर किसी भी चैट को कोट कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको उसके पहले और बाद में ‘>’ का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, स्पेस का ध्यान जरूर रखें या इन शॉर्टकट्स से पहले और बाद में स्पेस का जरूर इस्तेमाल करें।

वहीं इनलाइन कोड का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले सेंटेंस से पहले और बाद में ` का इस्तेमाल करना होगा। इन Whatsapp Tools का इस्तेमाल कर अपने चैट को अलग अंदाज या लुक दे सकते हैं।

Tags:    

Similar News