WhatsApp New Features: व्हाट्सएप ने पेश किए कमाल के ये दो फीचर्स, यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

Whatsapp New Channel Features 2024: व्हाट्सएप आए दिन अपने नए नए अपडेट्स को पेश करता रहता है। अब हाल ही में व्हाट्सएप ने कुछ नए फिचर्स रोल आउट किए हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-01-21 18:27 IST

Whatsapp New Channel Features 2024: व्हाट्सएप आए दिन अपने नए नए अपडेट्स को पेश करता रहता है। अब हाल ही में व्हाट्सएप ने कुछ नए फिचर्स रोल आउट किए हैं। हाल ही में Whatsapp ने 2 सबसे कमाल फीचर्स पेश किए हैं। व्हाट्सएप ने चैनल्स को लेकर इन फिचर्स को रोल आउट किया है। इसकी घोषणा खुद मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में की है। तो आइए जानते हैं इन सभी फीचर्स के बारे में:

WhatsApp ने पेश किए 2 मजेदार फिचर्स: 


वॉयस अपडेट

Whatsapp ने कुछ महीने पहले चैनल फिचर को लॉन्च किया था। अब यूजर्स चैनल्स में भी वॉयस मैसेज भेज सकते हैं। बता दें वॉयस अपडेट चैनल एडमिन्स को अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ने के लिए वॉयस नोट्स भेजने की सुविधा कर रहा है। व्हाट्सएप ने फीचर को रोल आउट कर जानकारी देते हुए बताया कि, Whatsapp पर हर दिन 7 बिलियन यूजर्स वॉयस नोट्स का यूज करते हैं और अब यह फीचर चैनल्स में भी मिलेगा।

मल्टीपल एडमिन की सुविधा

दरअसल व्हाट्सएप चैनल पर अब मल्टीपल एडमिन फीचर मिलेगा। बता दें Whatsapp ग्रुप मैनेजमेंट को और भी बेहतर बना रहा है। ऐसे में चैनल्स में भी यूजर्स को 16 एडमिन सेट करने की लिमिट मिलेगी। जिससे यूजर्स के लिए चैनलों के अंदर कंटेंट को शेयर करना आसान बन जाएगा। जिससे यूजर्स को काफी फायदा पहुंचेगा।

इन फिचर्स के अलावा Whatsapp और भी कई फिचर्स अपडेट किया है। कंपनी ने शेयर टू स्टेटस और पोल फिचर भी पेश किया है। दरअसल शेयर टू स्टेटस की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा चैनलों से अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपडेट एक क्लिक पर शेयर कर सकते हैं। वहीं WhatsApp चैनल्स में अब आप पोल भी बना सकते हैं। इस फीचर का आनंद अब आप चैनल में भी ले सकते हैं। इन सभी फिचर्स के जरिए Whatsapp यूजर्स अब आसानी से चैनल्स पर अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News