Second hand AC: क्यों नहीं खरीदना चाहिए सस्ते और सेकंड हैंड AC? जानें कारण
Second hand AC: अब गर्मियां शुरू हो गई है और ऐसे में लोग ठंड के लिए ऐसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं। अप्रैल के बाद यह गर्मी तेजी से बढ़ जाएगी;
Second hand AC(photo-social media)
Second hand AC: अब गर्मियां शुरू हो गई है और ऐसे में लोग ठंड के लिए ऐसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं। अप्रैल के बाद यह गर्मी तेजी से बढ़ जाएगी, मई और जून के बाद जुलाई में तो कूलर भी काम करना बंद कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बार ऐसी लगाने का विचार कर रहे हैं, फिर चाहे वह सेकंड हैंड हो या फिर चीप कंपनी का ऐसी हो। अपने पैसे बचाने के लिए लोग सेकंड हैंड ऐसी ज्यादा खरीदते हैं, लेकिन इस तरह के ऐसी घर में लगाने से काफी नुकसान होता है। इसके बाद लोगों के पास पछताने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता है।
सेकंड हैंड एसी क्यों न खरीदें?
सेकंड हैंड एसी खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि यह जल्दी खराब हो जाते हैं। पुराने ऐसी में गैस लीकेज होने का खतरा ज्यादा बना रहता है। इस तरह अगर आप बार-बार ऐसी की मरम्मत करवाते हैं तो खर्च बहुत ज्यादा आता है। क्योंकि पुराने ऐसी की कोई वारंटी भी नहीं होती है, इसलिए अगर एसी में कोई खराबी आ जाती है, तो आपको खुद ही मरम्मत करवानी होगी। आगे जाकर ये खर्चा बढ़ जाएगा और ये पुराना ऐसी बिल भी ज्यादा बनाता है। सेकंड हैंड एसी खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि इनमें खराबी की संभावना ज्यादा होती है पुराने ऐसी में गैस लीकेज होने का खतरा ज्यादा बना रहता है।
हमेशा कंपनी देखकर खरीदें AC
ग्राहकों को कंपनी देखकर AC इसलिए खरीदना चाहिए, क्योंकि वह इससे लंबे समय में फायदे में रहता है। अच्छी कंपनी का ऐसी खरीदने से आपका खर्चा कम होता है और घटिया ऐसी खरीदने से आपका खर्चा डबल हो जाता है। इसके अलावा सस्ते ऐसी इलेक्ट्रिसिटी बिल भी ज्यादा बनाते हैं, इसलिए जरूरी है ग्राहक अच्छी कंपनी का ऐसी खरीदें और इलेक्ट्रिसिटी सेविंग के लिए 5 स्टार ऐसी को ही प्राथमिकता दें।