Xiaomi 11i 5G: भारी डिस्काउंट शाओमी के इस फोन पर, जल्द करें कहीं ऑफर निकल न जाए

Xiaomi 11i 5G Discount: शाओमी की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए ये काफी अच्छा मौका है। अब फ्लिपकार्ट सेल में Xiaomi 11 i 5G पर 16% छूट मिल रही है।;

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-06-17 11:37 IST

Xiaomi 11i (Pic- Social Media)

Xiaomi 11i 5G: जून के महीने में फ्लिपकार्ट पर धमाकेदार एंड ऑफ सीजन सेल चल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में यूजर्स अपने मनचाहे मोबाइल फोन पर इस समय इन्वेस्ट कर सकते हैं। स्मार्टफोन्स पर नजर डालें तो सेल में सैमसंग, आईफोन, शाओमी, रेडमी जैसे कई ब्रांड्स पर बंपर छूट मिल रही है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि छूट के साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है|

ऐसे में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) पर सस्ते से लेकर मध्यम रेंज और प्रीमियम फोन को लिस्ट किया गया है। इस सेल में शाओमी (Xiaomi) ब्रांड के लिए चाह रखने वाले यूजर्स के लिए ये काफी अच्छा मौका है। तो अब अगर वे एक मिड रेंज फोन की तलाश में लगे हुए हैं तो फ्लिपकार्ट सेल में Xiaomi 11 i 5G पर 16% छूट मिल रही है।

तो आइए बताते हैं शाओमी के इस फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशंस के बारे में-

Xiaomi 11i 5G की भारत में कीमत
Xiaomi 11i 5g price in India

सबसे पहले Xiaomi 11i 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जिसमें से पहला 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के दाम 29,999 रुपये है। जबकि दूसरा स्टोरेज मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है जिसके दाम 31,999 रुपये है।

Xiaomi 11i 5G पर डिस्काउंट ऑफर

सेल में इस समय स्मार्टफोन के 29,999 रुपये वाले मॉडल पर 16% की छूट मिल रही है, जिसे छूट हटाने के बाद 24,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। इसके बाद एडिशनल 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और एक्सिस Axis बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 10% की छूट का अतिरिक्त लाभ मिल सकता है।

स्मार्टफोन के स्टोरेज मॉडल 8GB वाले मॉडल पर 15% की छूट मिल रही है। जोकि सेल में छूट के बाद 26,999 रुपये में मिल रहा है। पहले मॉडल की तरह इस मॉडल पर भी एडिशनल ऑफर्स लागू होते हैं जिसके बाद इस फोन के दाम और कम हो जाएगें।

Xiaomi 11i 5G के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 11i 5G Specifications

शाओमी के इस स्मार्टफोन में (6.67 inch) Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले है। साथ ही मीडियाटेक डाइमेंशन 920 प्रोसेसर भी है। इसके कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 108 mp का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही सेल्फी के लिए 16mp फ्रंट कैमरा दिया गया है।

जबकि चार्जिंग की बात करें तो फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 5160 mAh ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है। इसमें पेसिफिक पर्ल कलर को फोन में ऑप्शन के तौर पर दिया गया है। फोन के साथ यूजर्स को चार्जिंग के लिए 67 वाट पावर एडॉप्टर मिलता है। फोन के साथ यूएसबी केबल, सिम इजेक्ट टूल, वारंटी कार्ड, यूजर गाइड, क्लियर सॉफ्ट केस भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News