Xiaomi 14 Ultra vs iPhone 15 pro Max: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर

Xiaomi 14 Ultra vs iPhone 15 pro Max अपने फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। दोनों ही फोन के फीचर्स कमाल के हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-05-01 15:39 IST

Xiaomi 14 Ultra vs iPhone 15 pro Max: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं। आईफोन से लेकर एंड्रॉयड तक कंपनी कई तगड़े फीचर्स के साथ हर महीने नए स्मार्टफोन लॉन्च करती है। Xiaomi 14 Ultra और iPhone 15 pro Max भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कंफ्यूज हैं तो सबसे पहले आप इनका रिव्यू देख लें। तो आइए जानते हैं Xiaomi 14 Ultra vs iPhone 15 pro Max दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर:

Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Xiaomi 14 Ultra Features, Price And Review): 

Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स, कीमत और रिव्यू की बात करें तो इस फोन में 6.73 इंच की सुपर AMOLED मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इतना ही नहीं प्रोसेसर के लिए इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट भी मिलता है। वहीं इसके अलावा इस फोन में 16GB तक रैम, 1TB तक का स्टोरेज भी यूजर्स को मिलता है। बता दें कि, ये फोन Android 14 पर आधारित HyperOS पर बेस्ड है। 

Xiaomi 14 Ultra के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन Sony LYT900 सेंसर के साथ इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Leica 75mm टेलीफोटो 120mm पेरिस्कोप लेंस मिलता है। इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल भी है। 


Xiaomi 14 Ultra के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5,300mAh की बैटरी मिलती है। Xiaomi 14 Ultra फोन iPhone को कड़ी टक्कर देता है। वहीं अगर Xiaomi 14 Ultra की कीमत की बात करें तो, इस फोन की कीमत करीब ₹99,999 (16GB+512GB) रुपए है। इस फोन पर कंपनी अक्सर डिस्काउंट और ऑफर भी देती रहती है।  

iPhone 15 Pro Max के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iPhone 15 Pro Max Features, Price And Review):

iPhone 15 Pro Max के फीचर्स, कीमत और रिव्यू की बात करें तो Apple ने iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत ₹1,59,900 से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में null की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि, iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को कंपनी ने Black Titanium, Blue Titanium, Natural Titanium और White Titanium कलर में उतारा है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की Super Retina XDR स्क्रीन 1290x2796 रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध है।

iPhone 15 Pro Max को Apple ने A17 Pro प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। ये प्रोसेसर गेमिंग परफोर्मेंस को भी पहले से कई ज्यादा बेहतर बनाने का काम करता है। iPhone 15 Pro Max को 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। iPhone 15 Pro Max का कैमरा भी जबरदस्त है। इन सभी फीचर्स के अलावा भी इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन भी काफी तगड़े हैं। वहीं एप्पल अपने अपकमिंग आइफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। 

 

Tags:    

Similar News