Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro: धांसू फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro Price: शाओमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज 14T को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro को मार्केट में उतरेगा।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-09-04 09:41 IST

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro

Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro Price: शाओमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज 14T को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro को मार्केट में उतारेगा। ये दोनों ही फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होंगे। बता दें कि ये दोनों ही फोन बेंचमार्किंग और सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किए गए हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro Features, Launch Date And Price):

Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro Features, Launch Date And Price) की बात करें तो ये दोनों ही फोन तगड़े फीचर्स के साथ आ सकते हैं। Xiaomi 14T के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिस्प्ले के लिए इस फोन में 6.67-इंच 1.5K एमोलेड दिया जा सकता है। ये फोन 144Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10, HDR10+, डॉल्बी विजन, AI टच कंट्रोल, AI आई-केयर जैसे कई फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है। चिपसेट के तौर पर ये मोबाइल MediaTek Dimensity 8300-Ultra चिपसेट के साथ आ सकता है।

रैम और स्टोरेज की बात करें तो Xiaomi 14T स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। कैमरा की बात करें तो Xiaomi 14T में ऑटोफोकस के साथ OIS टेक्निक वाला Leica 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP Leica x2.6 टेलीफोटो कैमरा और 12MP Leica अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिल सकता है। वहीं, इस मोबाइल में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी सेंसर मिल सकता है। बैटरी और चार्जिंग के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये फोन IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस टेक्निक के साथ आ सकता है। 


ओएस की बात करें तो Xiaomi 14T एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्रांड की लेटेस्ट UI पर चल सकता है। Xiaomi 14T Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिस्प्ले के लिए इस फोन में 6.67-इंच 1.5K एमोलेड स्क्रीन मिल सकती है। ये फोन144Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10, HDR10+, डॉल्बी विजन, AI टच कंट्रोल, AI आई-केयर फीचर्स सपोर्ट के साथ आ सकता है।

चिपसेट के तौर पर Xiaomi 14T Pro में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट मिल सकता है। रैम और स्टोरेज के लिए Xiaomi 14T Pro फोन में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल में रियर पैनल पर OIS तकनीक वाला Leica 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 900 सेंसर और ऑटोफोकस मिल सकता है। ये फोन 50MP Leica x2.6 टेलीफोटो सेंसर और 12MP Leica अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के साथ आ सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का लेंस मिल सकता है।

बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो Xiaomi 14T Pro में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये इस मोबाइल में IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस तकनीक मिल सकता है। ओएस की बात करें तो Xiaomi 14T Pro भी बेस मॉडल की तरह एंड्रॉयड 14 पर चल सकता है।

Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro कीमत और कलर्स (Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro Price And Colors):

Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro कीमत और कलर्स (Xiaomi 14T And Xiaomi 14T Pro Price And Colors) की बात करें तो Xiaomi 14T के 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत EUR 649 यानी करीब 60,257 रुपए है। Xiaomi 14T Pro का 12GB+512GB वैरियंट EUR 899 यानी लगभग 83,491 रुपए हो सकता है। Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro फोन टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे तीन कलर्स ऑप्शन में लॉन्च हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News