Xiaomi 15 and Xiaomi 15 Pro: धांसू फीचर्स के साथ होगा लॉन्च,जानें कीमत

Xiaomi 15 and Xiaomi 15 Pro Price: अगर आप शाओमी के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 15 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-10 13:35 IST

Xiaomi 15

Xiaomi 15 and Xiaomi 15 Pro Price: अगर आप शाओमी के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 15 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Series लॉन्च होंगे। ये दोनों ही फोन तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाले हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Xiaomi 15 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Xiaomi 15 Features, Launch Date And Price):

Xiaomi 15 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Xiaomi 15 Features, Launch Date And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकता है। बता दें कि, Xiaomi 15 और 15 Pro में Qualcomm का नेक्स्ट फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 4 मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। Xiaomi 15 में छोटी, फ्लैट डिस्प्ले भी मिल सकता है। Xiaomi 15 Pro में समान बेजेल्स के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Xiaomi 15 में फ्लैट OLED LTPO स्क्रीन मिल सकती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन देने वाली है। Xiaomi 15 फोन में एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप होगा, जिसमें 6.36-इंच डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में 50-मेगापिक्सल का ओमनीविज़न प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल का 3.x टेलीफ़ोटो मैक्रो लेंस मिल सकता है। ये फोन 16GB तक की रैम और 1 TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इस फोन में सिंगल-पॉइंट अल्ट्रासोनिक अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर आ सकता है।


वहीं Xiaomi 15 Pro में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 100W वायरलेस चार्जिंग मिल सकता है। Xiaomi 15 Pro फोन में बायोमेट्रिक्स के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 2K रिज़ॉल्यूशन वाला माइक्रो-कर्व्ड पैनल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50MP का पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। प्रोसेसर के लिए, इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप मिलेगा। Xiaomi 15 Pro और Xiaomi 15 की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने फिल्हाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कंपनी इस फोन को लेकर जल्द ही कोई आधिकारिक जानकारी दे सकती है। 


Tags:    

Similar News