Xiaomi Powerbank 25000 212W लॉन्च, जानें Review और कीमत

Xiaomi Powerbank 25000 212W Price: शाओमी अपने तगड़े फीचर्स वाले पावरबैंक को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि, Xiaomi ने इस पावर बैंक को Youpin क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-09-04 07:37 IST

Xiaomi Powerbank 25000 212W 

Xiaomi Powerbank 25000 212W Price: शाओमी अपने तगड़े फीचर्स वाले पावरबैंक को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि, Xiaomi ने इस पावर बैंक को Youpin क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। इसका पावरबैंक का नाम Xiaomi Powerbank 25000 212W है। ये Earbuds 212W के टोटल मैक्सिमम आउटपुट के साथ तीन यूएसबी पोर्ट (दो USB-C और एक USB-A) के साथ आते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Xiaomi Powerbank 25000 212W के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Xiaomi Powerbank 25000 212W के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Xiaomi Powerbank 25000 212W Features, Review And Price):

Xiaomi Powerbank 25000 212W के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Xiaomi Powerbank 25000 212W Features, Review And Price) की बात करें तो इस पावटबैंक में यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। ये पावरबैंक USB-C पोर्ट 140W पर पावर डिलीवरी 3.1 (PD 3.1) को सपोर्ट करता है। जिससे MacBook Pro को चार्ज करने की सुविधा देता है। ये पावरबैंक QC 3.0, Samsung AFC के साथ Huawei FCP और Apple 2.4A जैसे फास्ट-चार्जिंग प्रोटोकॉल के साथ आता है। ये पावरबैंक एक ट्रांसपैरेंट फ्रंट के साथ आता है। 


Xiaomi का Powerbank 25000 212W में 14,000mAh की बैटरी बैकअप मिलता है। ये पावरबैंक तीन USB पोर्ट को सपोर्ट करता है, जिनमें दो यूएसबी-सी और एक यूएसबी-ए है। कंपनी का दावा है कि, इस पावर बैंक का इस्तेमाल करके Xiaomi 14 Pro को सिर्फ 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसका दूसरा USB-C पोर्ट (C2) 45W प्रदान करता है और USB-A पोर्ट 120W के साथ आता है। Xiaomi Powerbank 25000 212W में सुरक्षा की 9 लेयर्स मिलता है। 

Xiaomi Powerbank 25000 212W की कीमत (Xiaomi Powerbank 25000 212W Price):

Xiaomi Powerbank 25000 212W की कीमत (Xiaomi Powerbank 25000 212W Price) की बात करें तो Youpin पर 499 युआन (लगभग 5,900 रुपए) में क्राउडफंडिंग के लिए उपलब्ध है। 

Tags:    

Similar News