8 Railway Station Name Changed: उत्तर प्रदेश के इन 8 रेलवे स्टेशनों का बदल गया नाम,जानिए किस नाम से जाने जाएंगे अब ये

8 Railway Station Name Changed: उत्तर प्रदेश के इन आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है आइये जानते हैं क्या होगा इनका नया नाम और क्यों राज्य सरकार ने लिया ये फैसला।

Update:2024-12-31 11:28 IST

New Names For These Railway Stations (Image Credit-Social Media)

New Names For These Railway Stations: उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर कई सारे रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। जो लखनऊ मंडल के अंतर्गत आते हैं। आपको बता दें कि ये सभी रेलवे स्टेशन लखनऊ मंडल में आते हैं। यह कदम राज्य सरकार द्वारा स्थानीय संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। आपको बता दें कि ये नए नाम ज्यादातर धार्मिक स्थलों संतों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर आधारित है। आइये जानते हैं कौन-कौन से हैं ये रेलवे स्टेशन और क्या है उनके बदले हुए नाम।

इन 8 रेलवे स्टेशनों का बदल गया है नाम

इन आठ रेलवे स्टेशनों के नए नाम से परिचित होने के लिए यात्रियों और स्थानीय लोगों को थोड़ा समय लग सकता है लेकिन सरकार का कहना है कि यह बदलाव स्थानीय इतिहास और संस्कृति को सम्मान देने के लिए किया गया है। आइये जानते हैं कौन-कौन से हैं यह परिवर्तन नाम और और यह भी जानते हैं कि कैसे इन नाम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है।

आपको बता दे रेलवे स्टेशनों के नाम को बदलकर सरकार स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना चाहती हैं उनका मानना है कि धार्मिक स्थलों और संतों के नाम पर आधारित नाम होने से सांस्कृतिक विरासत को संजोया जा सकेगा इसके अलावा इसका ऐतिहासिक महत्व भी है क्योंकि कुछ स्टेशनों के नाम को स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा गया है जो यहां के इतिहास को सम्मान देने के लिए है। वहीं कुछ नाम को पुराने नाम का ही आधुनिकीकरण करते हुए रखा गया है। यानि जिन स्टेशनों का पुराना नाम प्रासंगिक नहीं रह गया है ऐसे में उन्हें बदलकर नया नाम रख दिया गया है।

पुराना नाम

 नया नाम

कासिमपुर हॉल्ट 

जायस सिटी

जायस

 गुरु गोरखनाथ धाम

मिसरौली 

मां कालिकन धाम

बनी 

स्वामी परमहंस

निहालगढ़ 

महाराजा बिजली पासी

अकबरगंज 

मां अहोरवा भवानी धाम

वारिसगंज 

अमर शहीद भाले सुल्तान

फुरसतगंज

 तपेश्वरनाथ धाम

इन सभी आठ रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद अब लोगों को भी ये समझने में थोड़ा वक़्त ज़रूर लगेगा कि इनके बदले हुए नाम अब क्या हैं लेकिन इन्हे आसानी से और समय के साथ साथ याद किया जा सकेगा। 

Tags:    

Similar News