Ancient Underwater Cities: ये हैं वो शहर जो हज़ारों सालों से पानी में डूबे हुए हैं, जानिए कहाँ स्थित हैं ये

Ancient Underwater Cities: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे प्राचीन शहर थे जो हज़ारों सालों से पानी में डूबे हुए हैं आइये जानते हैं कहाँ स्थित हैं ये।;

Update:2025-04-02 07:35 IST

 Ancient Underwater Cities (Image Credit-Social Media)

Ancient Underwater Cities: आज हम आपको उन शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हज़ारों सालों से पानी में डूबे हुए हैं आज भी उनके निशान मौजूद हैं। कुछ समय पहले ही कई साइंटिस्ट और रिसर्चर्स ने इन शहरों के नाम बताएं हैं। आज हम आपको उन शहरों के नाम बताने जा रहे हैं।

हज़ारों सालों से पानी में डूबे हैं ये शहर

हजारों साल पहले कुछ ऐसे शहर थे जो पानी में डूब गए। आज हम उन्हीं शहरों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। कहते हैं दुनिया कब बनी और किस साल में लोगों ने यहां रहना शुरू किया इसकी कोई भी सटीक तारीख किसी को नहीं पता है। लेकिन वहीँ वैज्ञानिक अपनी खोज से इसका पता लगाने में जुटे रहते हैं। आज हम आपको पृथ्वी के इस इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कई ऐसे शहर थे जो अब जलमग्न हो चुके हैं। लेकिन आज भी इनके निशान मौजूद हैं। आइये जानते हैं कहाँ स्थित हैं ये शहर।

पानी में डूबे यह शहर कई बातों को बयां करते हैं यह एक जगह की सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर भी है। ऐसे में इन शहरों का आज भी मौजूद होना किसी चमत्कार और रहस्य से कम नहीं है। आज हम आपको उन कुछ शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हजारों साल पहले पानी में डूब गए थे लेकिन आज भी उनका वजूद मौजूद है।

पाव्लोपेट्री, ग्रीस


 Ancient Underwater Cities (Image Credit-Social Media)


ये शहर लगभग 5000 साल पुराना है। जो कि आयोनियन सागर में डूबा हुआ है। वहीँ आपको बता दें कि ये शहर कांस्य युगीन है और उस सभ्यता को दर्शाता है। ऐसे में इतिहास की दृष्टि से इसका काफी ज़्यादा महत्त्व है।

बाया, इटली

 Ancient Underwater Cities (Image Credit-Social Media)

इटली का बाया शहर अपने गर्म पानी के झरनों और आलीशान विला के लिए जाना जाता है। इस शहर को पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी लोग जानते हैं। यहां रोमन सम्राट जूनियर सीजर और नीरा के आलीशान महल भी स्थित है। लेकिन भूगर्भीय हलचल की के कारण यह शहर पानी में डूबता चला गया और अब यह अंडरवाटर आर्कियोलॉजिकल पार्क बन चुका है। जिसे केवल लइसेंस प्राप्त स्कूबा डायवर्स ही देख सकते हैं।

द्वारिका धाम, भारत

 Ancient Underwater Cities (Image Credit-Social Media)

अरब सागर के समीप काठियावाड़ गुजरात में स्थित है द्वारका धाम। जो की समुद्र में डूबा हुआ है, भगवान श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी के जल विलीन होने की कई पौराणिक कथाएं प्रचलित है।

थोनिस हेराक्लिओन, मिस्र

 Ancient Underwater Cities (Image Credit-Social Media)

आज से हजारों साल पहले यह मिस्र का एक बंदरगाह हुआ करता था जो कि नील नदी के मुहाने पर स्थित था। इसके खंडहरों में आपको मंदिर और मूर्तियां नज़र आएंगीं जो आपको प्राचीन मिस्र की याद दिलाएंगे और यह बेहद ही खूबसूरत है।

अटलिट-यम, इज़राइल

 Ancient Underwater Cities (Image Credit-Social Media)

इज़राइल का यह शहर 8000 साल पुराना है यह पानी के नीचे 15 मीटर की गहराई में स्थित है इस दुनिया के कुछ नवपाषाण कालीन शहरों में से एक माना जाता है।

Tags:    

Similar News