Amritsar Tourist Places: कम बजट में एंजॉय करना चाहते हैं ट्रिप, अमृतसर की इन जगहों का करें दीदार
Amritsar Tourist Places : पंजाब भारत का एक खूबसूरत राज्य है। अमृतसर इसमें बसा एक ऐसा खूबसूरत नगर है जो प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। चलिए आज यहां के कुछ प्रमुख पर्यटक स्थलों के बारे में जानते हैं।
Amritsar Tourist Places : अगर आप घूमने फिरने की शौकीन हैं और किसी नई जगह पर ट्रिप पर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बार आप पंजाब की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। पंजाब भारत का एक बहुत ही खूबसूरत और समृद्ध राज्य है जहां पर घूमने फिरने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है। अगर आप यहां की इतिहास और संस्कृति से रूबरू होना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको पंजाब के अमृतसर में मौजूद कुछ शानदार जगह के बारे में बताते हैं। अमृतसर का टूर आपको ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के बारे में जानने का मौका देगा। यहां घूमने के साथ आप स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं और भांगड़ा पर थिरक भी सकते हैं। यहां पर एक्सप्लोर करने को काफी कुछ है।
स्वर्ण मंदिर
अमृतसर अधिकतर लोग स्वर्ण मंदिर का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं। हरमंदिर साहिब के नाम से पहचानी जाने वाली यह जगह दुनिया भर में मौजूद सिखों के सबसे पवित्र मंदिर में से एक है। इसका बाहरी हिस्सा सोने से बना हुआ है और अंदर के पत्थरों पर गजब की मीनाकारी और पत्थरों के कारीगरी देखने को मिलती है। यह मंदिर 24 घंटे खुला रहता है।
जलियावाला बाग
मंदिर के आसपास का इलाका ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से भरा हुआ है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सबसे मार्मिक अध्यायों में से एक जलियांवाला बाग भी यहीं पर मौजूद है जहां आप स्वर्ण मंदिर से पैदल जा सकते हैं। यहां जाने के बाद आपके मन में भारत के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले लोगों के लिए सम्मान की भावना आएगी।
दुर्गियाना मंदिर
ये अमृतसर के शीर्ष हिंदू मंदिरों में से एक है जो लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। एक पवित्र झील के बीच में स्थित मंदिर अद्भुत धार्मिक विरासत समेटे हुए है। देवी दुर्गा को समर्पित किया गया ये मंदिर 16वीं शताब्दी में बनाया गया था। इसे लक्ष्मी नारायण मंदिर के रूप में भी पहचाना जाता है।
वाघा बॉर्डर
अमृतसर से सटी वाघा बॉर्डर इस ट्रिप के दौरान देखने के लिए सबसे खास जगह है। यह जगह भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा का काम करती है। हर शाम यहां बीटिंग रिट्रीट और चेंजिंग ऑफ गार्ड का आयोजन किया जाता है। यहां पहुंचने के बाद आपके दिल में देश प्रेम की भावना जाग जाएगी।