South Indian Food in Lucknow: लखनऊ में यहां मिलेगा आपको ऑथेंटिक साउथ इंडियन खाना, कम दाम और स्वादिष्ट व्यंजन

Authentic South Indian Food in Lucknow: अगर आप लखनऊ में हैं और आपको साउथ इंडियन खाने का असली स्वाद चाहिए तो आज हम आपको ऐसे ही एक रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जो कमाल के स्वाद के साथ पॉकेट फ्रेंडली भी है।

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2024-12-22 11:13 IST

Authentic South Indian Food in Lucknow (Image Credit-Social Media)

Authentic South Indian Food in Lucknow: अगर आप लखनऊ में है और आपको साउथ इंडियन ऑथेंटिक खाना खाना है तो आज हम आपको एक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जहां पर आपको ऑथेंटिक साउथ इंडियन खाना मिल जाएगा और वो भी बेहद कम दामों में। आइये जानते हैं कहां पर है ये रेस्टोरेंट जहां पर जाकर आप साउथ इंडियन खाना ऑर्डर कर सकते हैं और साथ ही साथ यहां का एंबिएंसएम्बियंस आपको ऐसा एहसास कराएगा की जैसे आप साउथ में ही हैं। आइये जानते हैं लखनऊ में कहाँ है ये जगह।

लखनऊ में यहां मिलेगा आपको ऑथेंटिक साउथ इंडियन खाना

लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहाँ आपको साउथ का फ्लेवर और एम्बियंस दोनों मिल जायेगा वो भी काफी रिज़नेबल दाम में। यहाँ आपको एक तरफ जहाँ साउथ का फ्लेवर मिलेगा वहीँ यहाँ का माहौल भी आपको ऐसा महसूस कराएगा मानो आप साउथ में ही हैं।

इस रेस्टोरेंट का नाम है " स्वादिस्ट दक्षिण" जो एक अद्भुत ब्रांड है। ये दक्षिण भारतीय भोजन सर्व करता है और वो भी एकदम ऑथेंटिक। यहाँ आपको दक्षिण भारत से आये शेफ मिल जायेंगे और इनकी आधे से ज़्यादा टीम साउथ से ही है, जो आपकी थाली में दक्षिण भारतीय स्वादों को परोसते हैं। आइये जानते हैं लखनऊ में कहाँ स्थित है ये जगह।

लखनऊ में आपको स्वादिष्ट दक्षिण नाम से एक रेस्टोरेंट मिल जायेगा जहाँ आपको बेहतरीन स्वाद और ज़ायका मिल जायेगा।

इनका पता है दुकान नं. 1, कुमार बिल्डिंग, श्री राम रोड, मोहन मार्केट, स्वदेशी मार्केट, लाटूश रोड, अमीनाबाद, लखनऊ। यहाँ आपको इडली, डोसा, वादा सांभर और कई ऑथेंटिक साउथ इंडियन फ़ूड की वैरायटी मिल जाएगी। 

Tags:    

Similar News