Wedding Venues and Halls in Prayagraj: शादी के लिए बेस्ट हैं प्रयागराज के यह वेडिंग हॉल, जहां कर सकते हैं एडवांस बुकिंग

Wedding Venues and Halls in Prayagraj: यहां कई तरह के वेडिंग होटल और रिजॉर्ट भी हैं जहां आप शादी या किसी भी तरह के इवेंट का आयोजन काफी आसानी से कर सकते हैं।

Update:2023-04-22 23:15 IST
Best Wedding Hotel In Prayagraj (Image- Social media)

Wedding Venues and Halls in Prayagraj: प्रयागराज पवित्र तीर्थ स्थल के तौर जाना जाता है, जहां आपको कई तरह के मंदिरों के दर्शन करने को मिल जाएंगे। यहां कई तरह के वेडिंग होटल और रिजॉर्ट भी हैं जहां आप शादी या किसी भी तरह के इवेंट का आयोजन काफी आसानी से कर सकते हैं। इन जगहों पर आपको शादी के लिए काफी अच्छे आयोजन मिल जाते हैं। जहां खाने से लेकर सजावट तक हर तरह का आयोजन मिल जाता है।

प्रयागराज में बेस्ट वेडिंग होटल

प्रयाग भगीरथ रिजॉर्ट (Prayag Bhagirath Resort)

प्रयागराज में स्थित यह प्रयाग भगीरथ रिजॉर्ट शादी का प्रोग्राम करने के लिए एकदम सही जगह है। जहां आप काफी आसानी से अपने लिए शादी के प्रोग्राम का अरेंजमेंट करवा सकते हैं। इस जगह आपको सजावट से लेकर खाने तक का काफी अच्छा अरेंजमेंट कर सकते हैं। इस जगह पर आपको पहले बुकिंग करनी होती है।

पता- Hettapatti, Jhunsi Garapur, Jhusi, Prayagraj, Uttar Pradesh

हैरिटेज रिजॉर्ट (Heritage Resort)

प्रयाजराज के जी.टी रोड पर स्थित यह रिजॉर्ट काफी शानदार है, जहां आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं। जहां से आपको सजावट से लेकर खाने तक की सारी सुविधा काफी आसानी से और सही कीमतों पर मिल जाती है। जहां आपको पहले ही बुकिंग करवानी पड़ती है। यहां आप वेडिंग इवेंट के साथ-साथ प्री वेडिंग इवेंट की प्लानिंग भी कर सकते हैं।

पता- G T Road, Andawa Chauraha, Jhusi, Uttar Pradesh

बोट क्लब गेस्ट हाउस (Boat Club Guest House)

बोट क्लब गेस्ट हाउस प्रयागराज में एक बेहद ही अच्छा और जाना-माना वेडिंग प्लेस है। जहां आप अपनी शानदार शादी का अरेंजमेंट कर सकते हैं, यहां आपको सिर्फ बुकिंग करवाने मात्र से हर तरह की सहुलियत मिल जाती है। यहां से आप खाने से लेकर सजावट तक की हर सुविधा मिल जाती है। यदि आप चाहे तो खाने की सुविधा आप अपने हिसाब से भी कर सकते हैं। जिसके लिए आपको पूरी तरह की छूट दी जाती है।

पता- Yamuna Bank Road, Old Yamuna Bridge, Kydganj, Prayagraj

होटल त्रिवेणी दर्शन (Hotel Triveni Darshan)

प्रयागराज का होटल त्रिवेणी दर्शन काफी अच्छा है, जो अपनी खास मेजबानी के लिए जाना जाता है। यहां किसी भी कार्यक्रम के लिए बेहद ही खास आयोजन किया जाता है, जहां काम करने के लिए कुशल टीम भी दी जाती है। यहां मेहमानो के लिए कई तरह के शानदार शाकाहारी बुफे स्थापित किए जाते हैं। इस होटल में आपको कई अन्य तरह की सहुलियत दी जाती है।

पता- Yamuna Bank Road, Kydganj, Prayagraj, Uttar Pradesh

Tags:    

Similar News