Cheap Holi T-Shirts in Lucknow : लखनऊ में यहाँ मिलेगी आपको मात्र 35 रूपए में होली टी-शर्ट्स और मात्र 20 रूपए में होली गिफ्ट्स आइटम्स

Cheap Holi T-Shirts in Lucknow: लखनऊ में आपको यहाँ एक ऐसी शॉप मिलेगी जहाँ आपको मात्र 35 रूपए में होली टी-शर्ट्स और मात्र 20 रूपए में होली गिफ्ट्स आइटम्स मिल जायेंगें। आइये जानते हैं कहाँ है ये शॉप।;

written :  Shweta Srivastava
Update:2025-03-09 13:49 IST

Cheap Holi T-Shirts in Lucknow (Image Credit-Social Media)

Cheap Holi T-Shirts in Lucknow : होली के त्योहार पर अगर आप भी हैप्पी होली वाली टी-शर्ट ढूंढ रहे हैं और वो भी बेहद कम दामों में तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं लखनऊ में एक ऐसी जगह जहां पर आपको मात्र ₹35 में होली की ये टी-शर्ट्स मिल जाएगी। आइये जानते हैं कहां पर है यह जगह और क्या-क्या वैरायटी है इनके पास।

लखनऊ में यहाँ से खरीदें मात्र 35 रूपए में होली टी-शर्ट्स

होली के त्योहार पर हर कोई अपने स्टाइल में खुद को रंगना चाहता है वहीँ कुछ लोग इस दिन अपने स्टाइल से लोगों को हैरान कर देते हैं। कभी कोई रंगबिरंगी विग लगाकर तो कोई चेहरे पर अलग-अलग तरह के मुखौटे लगाकर। लेकिन वहीं पर एक जो चीज है जो होली का नाम सुनते ही आपके ज़हन में आती है वो है होली पर क्या पहने? तो आज हम आपको होली पर पहनने के लिए कुछ ऐसी टी-शर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके दाम बेहद कम है और आप इन्हें पहनकर अलग ही रूआब मार सकते हैं. तो आइये जानते हैं लखनऊ में कहां पर स्थित है ये शॉप जहां पर आपको मात्र ₹35 से स्टार्टिंग होती हुई यह टी-शर्ट मिल जाएगी साथ ही साथ मात्र ₹20 में आपको होली के गिफ्ट भी मिल जाएंगे।

अब आपको न तो दिल्ली जाने की ज़रूरत है और न ही मुंबई क्योंकि आपके लखनऊ में ही आपको इतने कम दामों में शर्ट मिल जाएंगीं। साथ ही साथ यहां पर आपको कई तरह की वैराइटी भी मिलने वाली है और इतना ही नहीं अगर आप होली में किसी को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो वह भी आपको यहां बेहद कम दामों में मिल जाएगा।

35 रूपए से सस्ता आपको और क्या मिलेगा है ऐसे में लखनऊ की इस शॉप पर तुरंत पहुँचिये। हम आपको बता दें कि उनकी यह शॉप स्थित है एमएस-1/41 सेक्टर ए सीतापुर रोड योजना लखनऊ में जहां पर आपको इनकी मैन्युफैक्चरिंग शॉप मिल जाएगी। इनकी शॉप का नाम है अफ्फोर्डेबल प्रिंटर्स जहां पर यह आपके सामने ही टी-शर्ट को प्रिंट भी करते हैं। आप अपने अकॉर्डिंग इन्हें प्रिंट भी करवा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप होलसेल में इन टी-शर्ट को लेना चाहते हैं तो आपको कई सारे गिफ्ट भी मिल जाएंगे।

Full View

ऐसे में बिना देर किए तुरंत पहुंच जाइए इस शॉप में जहां पर आपको कई सारी वैरायटी मिल जाएगी इतना ही नहीं इनकी दो और ब्रांचेस भी लखनऊ में है। जिसमें से एक अलीगंज में एक सीतापुर रोड पर और एक हजरतगंज में स्थित है। तो आपके घर के पास जो भी शॉप हो वहां पहुंचकर आप इस होली में सस्ती से सस्ती टी-शर्ट को खरीद कर अपनी होली को और भी रंगीन बना सकते हैं। 

Tags:    

Similar News