Summer Sale in Lucknow: लखनऊ में लग गयी है समर सेल, ब्रांडेड कपड़ों पर मिलेगा 70% तक का डिस्काउंट
Summer Sale in Lucknow: लखनऊ में अब लग गयी है गर्मियों की सेल जहाँ आपको ब्रांडेड कपड़ों पर 70% तक की छूट मिलने वाली है। आइये जानते हैं कहाँ लगी है ये सेल।;
Summer Sale in Lucknow (Image Credit-Social Media)
Summer Sale in Lucknow: लखनऊ में ब्रांडेड कपड़ों की सेल लग चुकी है जी हां गर्मियां आने वाली है और ऐसे में गर्मियों की सेल लग चुकी है आपके शहर लखनऊ में। आइये जानते हैं कहां पर है यह सेल और क्या-क्या वैरायटी यहां पर आपको मिल जाएगी।
लखनऊ में लग गयी है समर सेल
लखनऊ में दो जगह ये गर्मियों की सेल लगी है। जहां पर आपको ब्रांडेड कपड़ों से लेकर जूते तक मिल जाएंगे। यहां आपको इन पर 70% तक डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें आप एक से बढ़कर एक कपड़े ले सकते हैं। इसमें हल्की ठंड से लेकर के गर्मियों के कपड़े आपको मिल जाएंगे। जो काफी रीजनेबल दामों में भी उपलब्ध है। ऐसे में आप इसे भूतनाथ मार्केट के रेडियंस एग्जीबिशन और हजरतगंज के आंद्रेय फैंटम ऑडिटोरियम न्यू श्री राम प्लाजा टावर के पास से खरीद सकते हैं क्योंकि इन दोनों जगह पर यह सेल लगी हुई है।
यहां पर आपको मेंस वेयर से लेकर वूमेन वेयर और किड्स वियर सब कुछ मिल जाएगा। साथ ही साथ जूतों की बात करें तो उसकी भी काफी लंबी रेंज आपको यहां पर मिलने वाली है। तो बिल्कुल देर ना करिए और पहुंच जाइए इस समर सेल में और लीजिए अपने लिए एक से बढ़कर एक गर्मियों के कपड़े।
इतना ही नहीं आपको यहाँ आपको डोर मैट्स, पर्स, चाद्दर और बहुत कुछ मिल जायेगा। वहीँ इस सेल की सबसे अच्छी बात ये है कि यहाँ आपको हर चीज़ ब्रांडेड मिलने वाली है और वो भी बेहद कम दामों पर। जहाँ एक तरह होली और ईद आ रही है तो आप अपने लिए यहाँ से खरीदारी भी कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आपको यहाँ कई तरह की वैराइटी भी मिलने वाली है।