Kanpur Holi Markets: कानपुर के इन मार्केट्स से करें होली की खरीदारी, सस्ते दामों में मिलेगा सारा सामान

Kanpur Holi Market : कानपुर में होली की तैयारी का दौर शुरू हो चुका है और बाजार सज चुके हैं। चलिए हम आपको कुछ खास बाजारों के बारे में बताते हैं।

Update:2024-03-24 10:24 IST

Holi Shopping Market in Kanpur (Photos - Social Media)

Kanpur Holi Market : कानपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध शहर है। यहां घूमने फिरने के लिए कई सारे पर्यटक स्थल मौजूद है और उत्तर प्रदेश जाने वाले पर्यटक कानपुर जाना कभी नहीं भूलते। 25 मार्च को होली का त्यौहार है जो देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। होली के इस त्यौहार की धूम कानपुर में भी देखने को मिलने वाली है। होली के लिए यहां के बाजार सज कर तैयार हो चुके हैं चलिए आपको इन्हीं के में बताते हैं।

सीसामऊ बाज़ार (Sisamau Bazaar)

सीसामऊ बाज़ार घरेलू सामान जैसे बर्तन, प्लास्टिक के बक्से, क्रॉकरी आदि के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है। यहां परिधानों की एक विशाल लाइन-अप भी है जहां से आप रोज़मर्रा के कपड़ों से लेकर पारंपरिक साड़ियों तक खरीद सकते हैं। यह बाजार खासतौर पर जूतों के लिए जाना जाता है जहां से आप ओर भी कई पसंदीदा सामान खरीद सकते हैं। इस बाजार में शाम के समय ज्यादातर भीड़ होती है। होली के समय यहां त्योहार से जुड़ी सारी चीजें मिलती है।

Holi Shopping Market in Kanpur 


घूमनी बाजार (Ghumni Market)

कानपुर का घुमनी बाजार अपनी खासियत की वजह से बहुत फेमस है। यहां की तंग गलियां इस बाजार की पहचान हैं। काहू कोठी की गलियों के आसपास कपड़े का थोक मार्केट है। जहां 1 मीटर कपड़ा 200 रुपए में मिलता है, वहीं थोक में यहां 100 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा गोटा, लैस, शर्ट, पैंट भी आपको यहां बहुत सस्‍ते दाम पर मिल जाते हैं। यहां होली की जमकर खरीदारी होती है।

Holi Shopping Market in Kanpur 


परेड एरिया बाजार (Parade Area Bazaar)

परेड एरिया कानपुर का सेंटर पॉइंट है। यहां कई ब्रांडेड आउटलेट हैं। यहां के पीपीएन मार्केट में कानपुर के नामी टेलर सरदार टेलर का भी शोरूम है। शादी की शॉपिंग करनी हो, तो इससे अच्‍छा बाजार पूरे कानपुर में नहीं है। यहां थोक और फुटकर में 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक बहुत अच्‍छे कपड़े घर ले जा सकते हैं। यहां होली के भी सारे आइटम्स मिल जाते हैं।

Holi Shopping Market in Kanpur 


हटिया बाजार (Hatia Bazaar)

ये मार्केट कानपुर का सबसे बड़ा अबीर और गुलाल का मार्केट है। इस बाजार में आपको अभी गुलाल से लेकर पिचकारी गुब्बारे और होली के त्योहार से जुड़ा सारा सामान मिल जाएगा।

Holi Shopping Market in Kanpur 


Tags:    

Similar News