Shimla in Bhopal: भोपाल में लें शिमला की खूबसूरती का आनंद, इस जगह की करें सैर

Shimla in Bhopal : यदि आपको भी शिमला की वीडियो वाला लुप्त भोपाल में उठना है तो आप श्याम हिल्स में स्थित इस स्टूडेंट में जा सकते हैं;

Update:2023-12-14 10:00 IST

Enjoy the beauty of Shimla in Bhopal

Shimla in Bhopal : हम सभी को घूमने को बहुत शौक होता है। यदि आपसे कोई पूछे की आप घूमने जाना चाहिए और सबसे पहले किस जगह पर जाना चाहते हैं तो अमूमन लोगों के मुंह से आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत समुद्री बीच या फिर जम्मू कश्मीर की घाटी का नाम सुनने को मिलेगा। इन सब में कपल्स के मुंह से गोवा या फिर शिमला का नाम सबसे पहले सुनने को मिलता है। इसी कड़ी में आज हम आपको भोपाल में ही शिमला के दर्शन करवाते हैं। आप शिमला में ना होते हुए भी वहीं फीलिंग ले पाएंगे।

अशोका लेकव्यू होटल में जाएं

दरअसल, राजधानी भोपाल में वैसे तो लेकों की कमी नहीं है। इसे झीलों का शहर के नाम से भी जाना जाता है। अपनी विरासत और सांसकृतिक विविधता के लिए प्रसिद्ध इस शहर में अब आप शिमला का लुफ्त उठा पाएंगे। जी हां, बिल्कुल सही कह रहे हैं हम इसके लिए आपको अशोका लेकव्यू होटल (Ashoka Lake View Hotel, Shyamla Hills) जाना होगा। यहां की डेकोरेटन एकदम शिमला की वादियों जैसे किया गया है। यहां पर ग्राहकों के लिए टॉय ट्रेन बनाएं गए है, जहां आप फोटो ले सकते हैं। यहां जो रेस्टोरेंट बनाई गई है वह रेल के डब्बे के अंदर है, जहां पर आपको जाकर खाने के अलग-अलग आइटम्स भी मिलेंगे। वहीं, स्टेशन जैसे बनाई गई स्थान पर भी बैठने के लिए टेबल और चेयर लगाए गए हैं। यहां का वेन्यू काफी महंगा है लेकिन व्यू आपको पूरी तरह से शिमला का ही मिलेगा।

उठाएं आनंद

इसलिए बिना देरी करते हुए आप श्याम हिल्स में स्थित इस रेस्टोरेंट में जाएं। यहां आप अपनी फैमिली, फ्रेंड्स या फिर अपने पार्टनर के साथ भी जा सकते हैं। इसके लिए आपको शिमला में जाने वाला खर्च नहीं वेयर करना पड़ेगा, बल्कि उससे बहुत ही कम रेट में आप यहां पर शिमला की हसीन वादियों का आनंद उठा सकते हैं।

Tags:    

Similar News