Famous Food in Prayagraj: स्वादिष्ट और लजीज के लिए जाना जाता है प्रयागराज, 100 साल से बरकरार है स्वाद

Famous Food in Prayagraj: यहां मिलने वाला खाना मुख्यतौर पर लोगों को बेहद ही पसंद आता है। जिसके चर्चे आपको कई जगहों पर सुनने के लिए मिल जाएंगे।

Update:2023-05-15 20:14 IST
Prayagraj Famous Food (Image- Social media)

Famous Food in Prayagraj: प्रयागराज का नाम तो किसी न रूप में सामने आ ही जाता है। यहां स्थित हर चीज के लिए लोगों में एक अलग और खास उत्साह देखा जाता है। यहां मिलने वाला खाना मुख्यतौर पर लोगों को बेहद ही पसंद आता है। जिसके चर्चे आपको कई जगहों पर सुनने के लिए मिल जाएंगे। यहां की कचौड़ी, रसमलाई, रसगुल्ला कई फेमस चीजें हैं जो इसे सबसे अलग और खास पहचान देने का काम करता है। आइए जानते हैं शहर की ऐसी ही कुछ दुकानों के बारें में जो 100 साल से शहर की शान बढ़ा रही है।

प्रयागराज में फेमस दुकानें

लोकनाथ की पुरानी दुकान

प्रयागराज के चौक इलाके में स्थित यह दुकान करीब सवा सौ साल पुरानी है। जिसे साल 1897 में ही शुरू कर दिया गया था। उस समय इस दुकान पर सिर्फ लस्सी और रबड़ी ही बनाकर बेची जाती थी। लेकिन आज यहां आपको कई खास और लजवाब वैरायटी चखने को मिल जाती है।

सोहबतियाबाग का रसगुल्ला

देहाती रसगुल्ला का नाम सुनते ही शहर में लोगों को सोहबतियाबाग की दुकान याद आती है। यह दुकान शहर में अलोपीबाग में स्थित है, जिसका स्वाद सालों से लोगों की जुबान पर च़ढ़ा हुआ है। यहां पर आप देहाती रसगुल्ला का स्वाद ले सकते हैं।

नेतराम की कचौड़ियां

शहर में स्थित यह नेतराम की कचौड़ियों की दुकान करीब 75 साल पुरानी है। जहां बनने वाली हर चीज को देसी घी में ही बनाया जाता है। जिससे की हर चीज का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। यह जगह शहर की शान कहलाई जाती है। जो कटरा रोड पर, नेतराम चौराहा पर है।

मेडिकल चौराहे का फेमस डोसा

मेडिकल चौराहे के पास ही स्थित यह डोसे की दुकान शहर में काफी फेमस है। जो आपकी साउथ इंडियन खाने की क्रेविंग को पूरा करने का काम करती है। यदि आप प्रयागराज घूमने के लिए आएं तो इस दुकान से डोसा जरूर खाएं।

Tags:    

Similar News