Goa in Lucknow: अब लखनऊ में मिलेगा आपको गोवा जैसा मज़ा, रात के अँधेरे में बस एक हज़ार रूपए में करें ये सबकुछ
Goa in Lucknow:आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको गोवा वाली फीलिंग देगा वो भी लखनऊ में। साथ ही यहाँ पर आपको काफी रिलैक्स भी मिलेगा।;
Goa in Lucknow: क्या आप जानते हैं कि आपके लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहाँ पहुंचकर आपको लगेगा जैसे कि आप गोवा में हैं। इसके साथ ही आपको यहाँ मात्र हज़ार रूपए खर्च करने होंगें ,आइये जानते हैं कहाँ है ये जगह और आप यहाँ क्या-क्या कर सकते हैं।
लखनऊ में लें गोवा वाला मज़ा
अगर आप भी अपनी रोज़मर्रा की वही थकी हुई ज़िन्दगी से हटकर खुलकर जीना चाहते हैं और एन्जॉय करना चाहते हैं तो आज हम आपको लखनऊ की एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा जो बेहद शांत है और आप यहाँ आराम से चिल कर सकते हैं।
ज़िन्दगी में अगर आप भी रिलैक्स और गोवा की तरह मस्ती और शांत वातावरण को सुकून से एन्जॉय करना चाहते हैं तो बता दें कि अब आपको इसके लिए गोवा जाने की ज़रूरत नहीं है बल्कि लखनऊ में ही आपको ये सब मिल जायेगा। जहाँ की नाईटलाइफ आपको गोवा वाली फीलिंग देगी।
दरअसल लखनऊ में एक विंट क्लब मौजूद है जो बेहद प्यारा और खूबसूरत है। यहाँ पहुंचकर आपको गोवा वाली ही फीलिंग आएगी। यहाँ का पूल बार आपको खूब पसंद आएगा। साथ ही यहाँ आपको लाइट म्यूजिक, बेहतरीन खाना और बेहद दिलचस्प माहौल मिल जायेगा।
यहाँ आपको पर हेड मात्र 1000 रूपए खर्च करने होंगे। यही कपल्स यहाँ मात्र 2 हज़ार में गोवा वाली फीलिंग ले सकते हैं। ये क्लब दोपहर 12 खुल जाता है। जहाँ आप देर रात तक एन्जॉय कर सकते हैं।
कहाँ है ये जगह
ये क्लब आपको सुशांत गोल्फ सिटी में प्लॉट नंबर 2, आईटी पार्क 3 अमर शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड पर स्थित है। यहाँ की कीमत कम ज़्यादा भी हो सकती है लेकिन फिलहाल यहाँ पर आप इसी कीमत पर एन्जॉय कर सकते हैं। इनका मेनू अपडेट होता रहता है।