Incredible India: भारत के हैरान कर देने वाले कुंड, इन जगहों पर सर्दियों में भी नहीं होता पानी ठंडा, हमेशा रहता है गर्म
Hot Water Spring Of India:दुनियाभर में भारत की संस्कृति, खानपान और जगहें लोगों के बीच प्रसिद्ध है।इसके अलावा भारत में कई ऐसे कुंड है जहां सर्दियों में भी पानी गर्म रहता है।
Hot Water Spring Of India:दुनियाभर में भारत की संस्कृति, खानपान और जगहें लोगों के बीच प्रसिद्ध है।इसके अलावा भारत में कई ऐसे कुंड है जहां सर्दियों में भी पानी गर्म रहता है।इनमें से कुछ कुंड के बारे में ऐसी मान्यता भी है कि इनमें नहाने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं।इन जगहों पर हर साल पर्यटकों का तांता लगा रहता है, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इन फेमस कुंड के बारे में:
राजगीर, बिहार (Rajgir, Bihar)
बिहार में स्थित राजगीर एक खूबसूरत जगह है, जो ज्यादातर अपने पर्यटन स्थल के कारण मशहूर है। यहां की वैभवगिरी पहाड़ी पर कई गर्म झरने यानि गर्म पानी के स्रोत हैं।
दरअसल ऐसा माना जाता है कि इस स्थान को भगवान ब्रह्मा ने देवी-देवताओं के लिए बनवाया था। यहां कई तालाब और कुंड भी हैं, जिसमें ऋषि कुंड, गौरी कुंड, गंगा-यमुना कुंड, चंद्र कुंड, राम-लक्ष्मण कुंड शामिल हैं।
अत्रि कुंड, ओडिशा (Atri, Odisha)
भुवनेश्वर से 40 किलोमीटर दूर स्थित अत्रि कुंड सल्फर युक्त गर्म पानी के कुंड के लिए प्रसिद्ध है। इस कुंड के पानी का तापमान करीब 55 डिग्री तक रहता है। जानकारी के लिए बता दें कि गर्म पानी का यह कुंड औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि इस कुंड में स्नान करने से त्वचा संबंधी बीमारियां दूर हो जाती हैं।
मणिकरण, हिमाचल प्रदेश (Manikaran, Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश कुल्लू से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मणिकरण अपने गर्म पानी के कुंड के लिए पॉपुलर है। बता दें इस कुंड में पानी का तापमान बहुत अधिक है।
दरअसल यह स्थान हिंदू और सिखों के लिए आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। यहां पर एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा और मंदिर भी है। यहां श्रद्धालु गुरुद्वारा और मंदिर में जाने के बाद इस पवित्र जल में डुबकी लगाने आते हैं।
तुलसी श्याम कुंड, राजस्थान (Tulsi Shyam Kund, Rajasthan)
राजस्थान में जूनागढ़ से करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुलसी श्याम कुंड है। बता दें यहां पर गर्म पानी के 3 कुंड है, जिनमें अलग-अलग तापमान का पानी रहता है।
साथ ही इस कुंड के पास एक साथ 100 साल पुराना रुकमणी देवी का मंदिर भी स्थित है।
धुनी पानी, मध्यप्रदेश (Dhuni Water, Madhya Pradesh)
मध्यप्रदेश के अमरकंटक काफी मशहूर है, यहां धुनी पानी एक प्राकृतिक गर्म पानी का झरना है। दरअसल इस गर्म पानी के झरने का उल्लेख पौराणिक कथाओं में भी मिलता है।
यह झरना विंध्य और सतपुड़ा पहाड़ियों के घने जंगलों में छिपा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि इसके पानी में नहाने से पाप पीड़ाएं दूर होती हैं।
तपोवन, उत्तराखंड (Tapovan, Uttrakhand)
दरअसल उत्तराखंड में जोशीमठ से 14 किलोमीटर आगे तपोवन एक छोटा सा गांव है। बता दें यहां पर सल्फर युक्त गर्म पानी का एक झरना है।
गंगोत्री ग्लेशियर से नजदीक होने के कारण तपोवन के गर्म पानी के झरने को बेहद पवित्र माना जाता है। यह गर्म पानी के झरने इतना गर्म होता है कि आप चावल पका सकते हैं।
वशिष्ठ, हिमाचल प्रदेश (Vashishth, Himachal Pradesh)
वशिष्ठ, मनाली के पास एक छोटा सा गांव है जो अपने पवित्र वशिष्ठ मंदिर और गर्म पानी के झरने के लिए मशहूर है। यहां पर पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए अलग-अलग स्नान करने की व्यवस्था है।
इस जगह का विशेष पौराणिक महत्व है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वशिष्ठ ने यहां पर गर्म पानी का झरना बनाया था। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस कुंड के पानी में औषधीय गुण हैं।