Famous Cafe in Kanpur: बागीचा कैफ़े में नेचर के नजदीक रह कर उठाइये अपने मनपसंद जायकों का लुत्फ़

Kanpur Famous The Bagicha Cafe: जी हाँ हम बात कर रहे हैं बगीचा कैफ़े की। जैसा की इसका नाम है यहाँ पर आपको हर तरफ हरियाली दिखेगी। ऐसा लगेगा की आप किसी बाग़ीचे के बीच में बैठे हैं।

Written By :  Preeti Mishra
Update:2023-10-17 08:30 IST

Kanpur Famous The Bagicha Cafe (Image: Social Media)

Kanpur Famous The Bagicha Cafe: आज कल थीम बेस्ड रेस्त्रां और कैफ़े का बहुत ज्यादा कल्चर हो गया है। हर शहर में आपको दो-चार थीम बेस्ड रेस्टोरेंट और कैफ़े तो मिल ही जायेंगे। थीम रेस्तरां एक विशिष्ट थीम के साथ एक अद्वितीय और गहन भोजन अनुभव प्रदान करते हैं जो सजावट, माहौल और कभी-कभी मेनू में भी परिलक्षित होता है।

बैंगलोर में द ब्लैक पर्ल और केव, मुंबई का फिशिंग बोट और गैलप्स, दिल्ली का मचान, गोवा में द ब्लैक हैट, मिनियन कैफे-अहमदाबाद, और हैदराबाद का डायलाग इन द डार्क कुछ ऐसे थीम बेस्ड रेस्टोरेंट्स और कैफ़े हैं जिनकी पहचान देश-विदेश तक में है। ये थीम रेस्तरां खाने के अनुभव में मनोरंजन और रचनात्मकता की एक अतिरिक्त परत जोड़ते हैं, जिससे वे उन लोगों के बीच लोकप्रिय हो जाते हैं जो सिर्फ भोजन से परे कुछ और तलाश रहे हैं।


आज हम कानपुर के ऐसे ही एक थीम बेस्ड कैफ़े के बारे में बात करेंगे जो नेचर के क़रीब है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं बगीचा कैफ़े की। जैसा की इसका नाम है यहाँ पर आपको हर तरफ हरियाली दिखेगी। ऐसा लगेगा की आप किसी बाग़ीचे के बीच में बैठे हैं। यहाँ की एक और खास बात है कि यदि आप अपने आर्डर का वेट कर रहे हैं तो बगल में ही एक शानदार और बड़ी नर्सरी है जहाँ से आप अपने मनपसंद पौधों को भी खरीद सकते हैं।

कानपुर में कहाँ है बागीचा कैफ़े?

यह कैफ़े 169 E, N 2 रोड, डिफेन्स कॉलोनी, लाल बांग्ला, जाजमऊ, कानपुर में स्थित है। यहाँ एंट्री करते ही आपका मन खिल उठेगा। कैफ़े में आपको हर तरफ हरियाली नजर आएगी। यह कैफ़े नेचर लवर्स को बहुत पसंद आएगा क्योंकि यह जगह कंक्रीट की नहीं बल्कि बांस से बनाई गयी है। साथ ही टेबल पर एक छोटा सा हरा-भरा पौधा जरूर मिलेगा। छोटे से कैफ़े में आपको जगह-जगह हर भरे गमले रखे हुए मिल जायेंगे। कैफ़े के बगल में एक शानदार नर्सरी नेचर लवर्स को और ज्यादा अट्रैक्ट करेगी। यह चकेरी रेलवे स्टेशन से लगभग 1.88 किलोमीटर दूर है। यह कैफ़े सुबह 11 बजे से रात के 10.30 बजे तक खुला रहता है। हफ्ते के सातों दिन आप यहाँ भोजन का आनंद ले सकते हैं।

क्या है बागीचा कैफ़े के मेनू में

वैसे तो यहाँ का मेनू बहुत हो डाइवर्सिफाइड है लेकिन यहाँ पर अक्सर आने वाले लोग बताते हैं कि यहाँ का पिज्जा और पनीर टिक्का सबसे स्वादिष्ट व्यंजन हैं। यहाँ चाइनीज़, मुगलई और इंडियन सभी तरह के डिशेस मिलते हैं। यहाँ का हनी चिली पोटैटो, कढ़ाई पनीर और वेज नूडल्स भी बहुत पसंद किये जाते हैं। यहाँ तीन चार तरह के सूप, चिकन लॉलीपॉप और चीली चिकन, वेज स्प्रिंग रोल और वेज मंचूरियन भी खूब बिकते हैं। आप इस कैफ़े से Zomato या Swiggy से ऑनलाइन आर्डर कर घर बैठे यहाँ के खाने का मजा ले सकते हैं। यहाँ औसत 500 से 600 रुपये में दो लोग आसानी से भोजन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News