Liquor in Train: ट्रेन से यात्रा के दौरान क्या शराब ले जा सकते हैं आप? जानिए क्या कहता है भारतीय रेलवे का नियम
Liquor in Train: क्या आप जानते हैं की ट्रेन में यात्रा करते समय आप शराब ले जा सकते हैं या नहीं आई आपको बताते हैं क्या कहता है रेलवे का नियम।;
Liquor in Train: यूँ तो भारतीय रेलवे यातायात का सबसे लोकप्रिय साधन है। ऐसे में रोज लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए या यात्रा करने के लिए इस माध्यम को अपना जरिया बनाते हैं और यात्रा करते हैं। लेकिन ऐसे में क्या आपको पता है कि अगर आप रेलवे में यात्रा कर रहे हैं और इस दौरान आप शराब ले जाना चाहते हैं तो रेलवे का नियम क्या कहता है आइये जान लेते हैं।
ट्रेन से यात्रा के दौरान क्या शराब ले जा सकते हैं आप
रेलवे में यात्रा करते समय ना तो आपको अपने सामान के वजन की फिक्र होती है और ना ही आपको यह चिंता सताती है कि सामान ज़्यादा होने पर आपको किसी तरह की पेनल्टी भरनी पड़ सकती है। ऐसे में यात्री कई तरह-तरह का सामान ट्रेन में यात्रा के दौरान ले जाते हैं। लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठता है कि ट्रेन में क्या शराब लेकर यात्रा की जा सकती है? तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब देने वाले हैं साथ ही साथ आपको यह भी बताएंगे कि रेलवे का यह अहम् नियम क्या कहता है।
दरअसल भारतीय रेलवे के नियम कहते हैं कि ट्रेन में शराब ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ट्रेन में किसी भी रूप में आप शराब नहीं ले जा सकते हैं। साथ ही रेलवे अधिनियम की धारा 165 के अनुसार अगर कोई भी यात्री ट्रेन में शराब ले जाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भारतीय रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 165 के तहत कार्यवाही हो सकती है। ऐसे में अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो शराब ले जाने की गलती बिल्कुल मत करें।
इतना पड़ता है जुर्माना
अगर आप ट्रेन में शराब ले जाते हुए पकड़े जाते हैं तो ऐसे में आप पर ₹500 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है इसके साथ ही साथ कुछ मामलों में यात्रियों को 6 महीने तक की जेल का भी प्रावधान है।
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि भारतीय रेलवे कहता है कि अगर ऐसे किसी यात्री को पकड़ा जाता है तो उसका टिकट भी रद्द किया जा सकता है। इतना ही नहीं अगर ट्रेन में कोई यात्री शराब पीकर या किसी तरीके का अन्य नशा करके ट्रेन से यात्रा कर रहा है तो भी इसे प्रतिबंधित किया जाता है साथ ही ऐसे यात्री पर कार्यवाही भी की जाती है।
शराब के अलावा आपको यह भी बता दें कि ट्रेन में यात्रा के दौरान आपको कौन-कौन सी चीजों को अपने साथ नहीं ले जाना चाहिए। जिसे भारतीय रेलवे द्वारा प्रतिबंधित किया गया है ऐसे में आप गैस सिलेंडर,स्टोव, पटाखे, ज्वलनशील रसायन, बदबूदार वस्तुएं, रेल द्वारा या ट्रेन द्वारा नहीं ले जा सकते हैं।
तो अगर आप भी ट्रेन से यात्रा के दौरान इनमें से किसी भी वस्तु या शराब को ले जाने की सोच रहे हैं तो आज ही अलर्ट हो जाइए नहीं तो आप पर भी हो सकती है रेलवे की कार्यवाही।