Lucknow Best Puri Kachori: लखनऊ में सर्दियों की सुबह चखें गरमा-गरम पूड़ी-कचौड़ी का स्वाद, यहां देखें कहाँ मिलेगी

Lucknow Best Puri Kachori: खस्ता और कचौड़ी के नाश्ते के बिना लखनऊ में आपकी सुबह अधूरी है। कुरकुरी मसालेदार कचौड़ी और साथ में चटपटे आलू, अचार-प्याज खाते ही मजा आ जाएगी।

Report :  Vidushi Mishra
Update:2023-01-10 09:56 IST

लखनऊ में सबसे अच्छी पूड़ी कचौड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)

Lucknow Best Puri Kachori: लखनऊ में सुबह के नाश्ते में आपको बन-मक्खन मलाई चाय से लेकर जलेबी, ढोकला, छोले-भटूरे से लेकर इडली-सांभर तक और भी बहुत सारे विकल्प मिलेंगे। लेकिन खस्ता और कचौड़ी के नाश्ते के बिना लखनऊ में आपकी सुबह अधूरी है। क्योंकि खस्ता-कचौड़ी आपके दिन की शुरूआत करने के लिए बहुत बेस्ट है। कुरकुरी मसालेदार कचौड़ी और साथ में चटपटे आलू, अचार-प्याज खाते ही मजा आ जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि लखनऊ में कहां पर आपको सुबह-सुबह बेस्ट कचौड़ी मिलेंगी। 

लखनऊ की मशहूर खस्ता-कचौड़ी 
Famous Kachori of Lucknow

रत्तीलाल के खस्ता-कचौड़ी
RATTI LAL KI KHASTA

लखनऊ में खस्ता कचौड़ी के लिए सबसे लोकप्रिय जगह रत्ती लाल की दुकान है। यहां पर सन् 1937 से बहुत ही स्वादिष्ट खस्ता-कचौड़ी मिलते हैं। सुबह से ही यहां पर खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। खूब चटपटे भुने हुए आलू की सब्जी और मटर की सब्जी के साथ कचौड़ी थाली में परोसी जाती है।

स्थान: बी-12, सानिया मार्केट, रत्तीलाल चौराहा, शिवाजी मार्ग, अमीनाबाद, लखनऊ

Location: B-12, Sania Market, Rattilal Chauraha, Shivaji Marg, Aminabad, Lucknow

समय: सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक

बाजपेयी कचौड़ी भंडार
BAJPAI KACHODI BHANDAR

(Image Credit- Social Media)

जब लखनऊ में शाकाहारी भोजन और अच्छे से नाश्ते की बात आती है तो बाजपेयी की कचौड़ी बहुत प्रसिद्ध है। यहां आप देखगें कि छोटी सी जगह में पूरे दिन भीड़ लगी रहती है। सबसे ज्यादा नाश्ते और दोपहर के समय। यहां छोले-आलू की सब्जी के साथ खस्ता परोसते हैं। एक बार ट्राई जरूर करिएगा।

स्थान: नेवल किशोर रोड, लीला सिनेमा के पास, हजरतगंज, लखनऊ

Location: Newal Kishore Road, Near Leela Cinema, Hazratganj, Lucknow

समय: सुबह 7 बजे से शाम 7.30 बजे तक

नेतराम
NETRAM

अपनी कचौड़ी, खस्ता और जलेबियों के लिए मशहूर नेतराम, लखनऊ में देसी नाश्ते के लिए बहुत ही पसंदीदा जगह है। यहां सभी पकवानों को शुद्ध देसी घी में पकाया जाता है। आप उनकी खस्ता / कचौड़ी मसालेदार, आलू सब्जी या आलू टमाटर रसेदार की ग्रेवी वाली सब्जी का आनंद ले सकते हैं। साथ ही आप अपनी पसंद के हिसाब से तीन सब्ज़ियाँ, रायता, चटनी और खस्ता / कचौरी, हलवा, जलबी कुछ भी ले सकते हैं।

स्थान: श्री राम रोड, अमीनाबाद, लखनऊ

Location: Shri Ram Road, Aminabad, Lucknow

समय : सुबह 7 से 11.30 बजे तक

दुर्गा खस्ता कॉर्नर
DURGA KHASTA CORNER

हेविट रोड पर एक और जगह जो अपने खस्ता के लिए बहुत लोकप्रिय हो गई है। वो है अजय खस्ता कॉर्नर। इसे स्टाल चलाने वाले व्यक्ति के नाम से जाना जाता है। लोग अजय भाई-अजय भाई कह बुलाते हैं। आलू की सब्जी के साथ परोसे जाने वाले कुरकुरे खस्ता के लिए आप यहां जरूर जाएं।

स्थान: हेविट रोड टी प्वाइंट, लखनऊ

Location: Hewitt Road T Point, Lucknow

समय: सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक

श्री कचौड़ी, चौक
SHRI KACHODI, CHOWK

(Image Credit- Social Media)

20 साल पुरानी इस दुकान की शुरुआत के बाद से आज तक इसके चाहने वालों की लिस्ट लगातार बढ़ती ही जा रही है। कचौड़ी, छोला भटूरा, गुलाब जामुन और छोला चावल। कचौड़ी की एक प्लेट अगर आप लेंगे तो, उसमें दो मसाला कचौड़ी, सूखे आलू और छोले मिलते हैं।

स्थान: चौक, लखनऊ

Location: Chowk, Lucknow

समय: सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक

राधे लाल, अलीगंज
RADHEY LAL, ALIGANJ

लखनऊ के अलीगंज में खस्ता/कचौरी के लिए सबसे पुरानी जगहों में से एक राधे लाल स्वीट हाउस है।

स्थान: एमजीएस 22, सेक्टर बी, अलीगंज, लखनऊ

Location: MGS 22, Sector B, Aliganj, Lucknow

राधे लाल परंपरा
RADHEY LAL'S PARAMPARA

राजधानी के सप्रू मार्ग पर स्थित, राधे लाल परंपरा स्वीट हाउस बहुत ही बेस्ट जगह है खाने-पीने के मामले।

स्थान: 3, सप्रू मार्ग, ओपी। उद्यान भवन, हजरतगंज, लखनऊ

Location: 3, Sapru Marg, Opp. Udyan Bhawan, Hazratganj, Lucknow

समय: सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक

छप्पन भोग
CHHAPPAN BHOG

Location: Apna Bazaar, Sadar Bazaar, Cantonment, Lucknow

सदर बाजार में छप्पन भोग अपनी मिठाई के साथ-साथ देसी घी की कचौड़ी-खस्ता के लिए बहुत जाने जाते हैं।

स्थान: अपना बाजार, सदर बाजार, छावनी, लखनऊ

समय: सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक









 

Tags:    

Similar News