Lucknow Famous Shyam Swad: लखनऊ की इस दुकान पर आपको मिल जाएंगे बढ़िया दिवाली गिफ्ट आइटम्स
Lucknow Famous Shyam Swad: आइये जानते हैं कि लखनऊ में कहाँ आपको सबसे बेस्ट दिवाली गिफ्ट्स हैंपर्स मिलेंगें जो बेहद खूबसूरत और आपकी पॉकेट में फिर होंगें।;
Lucknow Famous Shyam Swad: दिवाली पर अगर आपको भी किसी को कुछ गिफ्ट करना है तो आपको बता दें कि लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहाँ आपको दिवाली गिफ्ट आइटम्स मिल जायेंगें वो भी काफी रिज़नेबल प्राइज में। आइये जानते हैं कहाँ है ये शॉप और आपको यहाँ क्या क्या ख़ास मिलेगा।
लखनऊ में यहाँ मिलेंगें बेस्ट दिवाली गिफ्ट आइटम्स
लखनऊ में आपको एक ऐसी शॉप मिल जाएगी जहाँ एक से बढ़कर एक दिवाली गिफ्ट आइटम्स मिलेंगें। आपको किसी को भी ये गिफ्ट्स देना हो या किसी बच्चे को आपको कोई गिफ्ट देना हो। तो भी आपको यहाँ काफी कुछ मिल जायेगा।
यहाँ ड्राई फ्रूट हैंपर्स से लेकर मिठाई की विशाल रेंज मौजूद है। आपको बता दें कि ये दुकान लखनऊ के श्याम स्वाद में स्थित है जो अलीगंज में है। यहाँ आपको कई तरह की वैराइटी मिल जाएगी साथ ही साथ इन हॉपर्स को बड़ी ख़ूबसूरती से पैक भी किया गया है। इन हैंपर्स को आप जिसे भी देंगें वो भी ख़ुशी से झूम उठेगा। आपको यहाँ प्रसिद्ध मिठाई बकलावा गिफ्ट हैंपर भी मिल जायेगा। साथ ही साथ यहाँ आपको इम्पोर्टेड चॉकलेट हैंपर्स भी मिल जायेंगें। इसके अलावा यहाँ की प्रीमियम स्वीट्स की तो बात ही अलग है। दिवाली पर आप भी गिफ्ट कर सकते हैं यहाँ मौजूद लक्ज़री गिफ्ट बॉक्सेस भी।
यहाँ का पूरा पता है, बी-40 अलीगंज मेन रोड, केंद्रीय विद्यालय के निकट, सेक्टर पी, अलीगंज। तो आप भी यहाँ पहुंचकर अपनों के लिए खरीदिये एक प्यारा सा गिफ्ट हैंपर और उन्हें गिफ्ट करिये।
यहाँ आपको ढेरों चीज़ें मिल जायेंगें आप मीठे के इतने शौक़ीन नहीं हैं तो भी आपको यहाँ कई तरह की वैराइटी मिल जाएगी। साथ ही साथ शुगर फ्री मिठाई से लेकर कई तरह के फ़ूड आइटम्स के गिफ्ट हैंपर्स में यहाँ मौजूद हैं।