Lucknow Rooftop Restaurants: फोटोजेनिक पर्सन के लिए पहली पसंद है ये जगह, हर चीज wowww!

Lucknow Rooftop Restaurants: जश्न मनाने या घूमने-फिरने के लिए आप लखनऊ में सही जगह खोज रहे हैं? तो 'द कॉन्सेप्ट' से आगे न देखें। लखनऊ में हम आपके लिए बेहतरीन इंटीरियर और वाइब्रेंस के साथ एक खास जगह लेकर आए है।

Written By :  Yachana Jaiswal
Update: 2024-03-06 07:37 GMT

Lucknow Rooftop Restaurants: आजकल सब कुछ सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर शेयर होता है। इस क्लिक, सेव, शेयर वाले जमाने में युवा एस्थेटिक्स के प्रति आकर्षित होते हैं। एस्थेटिक्स लाउंज एंड रेस्टोरेंट यंगस्टर्स की पहली पसंद है। जश्न मनाने या घूमने-फिरने के लिए आप लखनऊ में सही जगह खोज रहे हैं? तो 'द कॉन्सेप्ट' से आगे न देखें। लखनऊ में हम आपके लिए बेहतरीन इंटीरियर और वाइब्रेंस के साथ एक खास जगह लेकर आए है। जहां आप रूफटॉप रेस्टोरेंट के साथ कई विकल्पों का लुत्फ उठा सकते है।

हाँ, 2024 के लिए एक नया ताज़ा माहौल के साथ वापस आ गया है। जिसमें उस परिचित आरामदायक एहसास के साथ नए माहौल का मिश्रण है। क्या आपको छत पर रखी वे शानदार विंटेज कारें और पसंदीदा प्रतिष्ठित विशाल लाल दिल याद हैं? वो अब भी लगाया है। आपके मूड के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ भोजन के अद्भुत चयन के साथ, द कॉन्सेप्ट को दोबारा देखने से वे सभी यादगार यादें वापस आ जाएंगी। आइए पुराने पसंदीदा लाउंज में नएपन का अनुभव करें। इसका पुराना वर्जन वर्ष 2015 में लॉन्च हुआ था।


लोकेशन 

यह लाउंज बहुत ही खूबसूरत है। इसके लिए आपको विजय श्री कॉम्प्लेक्स, तीसरी मंजिल, पत्रकारपुरम रोड, गोमती नगर, लखनऊ (एक्सिस बैंक के ऊपर) पर पहुंचना होगा।


टाइमिंग

आप इस एस्थेटिक्स जगह का लुत्फ सुबह के समय 11 बजे से रात्रि के 11 बजे तक यह लाउंज एंड रेस्टोरेंट खुला रहता हैं।

औसत लागत

दो लोगों के लिए औसत कीमत: 1050 रुपए/-


कॉन्सेप्ट लाउंज में क्या है खास

  • फोटोजेनिक लोगों के लिए ये रेस्टोरेंट बेस्ट ऑप्शन है। जहां आप खूबसूरत एंबायंस के साथ फोटो ले सकते है।
  • खूबसूरत रूफटॉप डाइनिंग एरिया पर अधूरा चांद जैसा आकृति लगा हुआ है।
  • यहां आपको सौंदर्यपूर्ण इंटीरियर और स्वादिष्ट भोजन का सही मिश्रण मिलेगा।
  • इस जगह में इतनी बड़ी इनडोर और आउटडोर बैठने की जगह है।
  • यहां पर बहुत ही खूबसूरत छत है।
  • अगर आपको क्लबिंग और पार्टी पसंद है तो उनके पास पार्टी के शौकीनों के लिए भी अलग जगह है।

फूड टाइप्स

यहां आपको भारतीय खाने के साथ, तंदूरी, चाइनीज और उत्तर भारतीय खाने के आइटम मेन्यू में शामिल है।

ऑल इन वन

यह लाउंज एंड रेस्टोरेंट ऑल इन वन है। जहां आपको बतौर लाइसेंस बार में ड्रिंक्स सर्व किए जाते है। यहां पर डांस और म्यूजिक लवर के लिए क्लब भी है। आप यहां कैज़ुअल डाइनिंग भी करते है, यहां फुल बार भी अवेलेबल है। साथ ही ओपेन एयर सिटिंग एरिया भी है।

अन्य सुविधाएं भी मौजूद है -

  • वाईफ़ाई
  • नाइट लाइफ
  • धूम्रपान क्षेत्र
  • लाइव एंटरटेनमेंट 
  • ग़ज़ल रातें
  • जन्मदिन/समूह पार्टियों का आयोजन
  • यहां पर कुछ खाने के चीजे बहुत ही फेमस है।
  • पेपरिका पनीर प्लेटर
  • मसालेदार क्रोइसैन
  • चैट प्लैटर 
  • हनी चिल्ली पोटेटो
  • नूडल्स, मंचूरियन, चिल्ली पनीर इत्यादि।

अगर आप भी लखनऊ में एक बेहतर रूफटॉप ढूंढ रहे है। तो ये ऑप्शन आपके लिए यादगार हो सकता हैं। जहां आप डेट नाइट भी प्लान कर सकते है। जहां आपको अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत व्यू के साथ सुकून के कुछ पल बिताने का मौका मिलेगा।

Tags:    

Similar News