Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सेल्फी लेने और रील बनाने पर प्रतिबन्ध, ये मिलेगी सज़ा, जिसे सुनकर उड़ जायेंगें आपके होश

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को इस साल काफी भव्य बनाने का प्रयास किया गया है लेकिन वहीँ इसको लेकर कई सारे प्रतिबन्ध भी लगाए गए हैं आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Update:2024-11-06 22:50 IST

Mahakumbh 2025 (Image Credit-Social Media)

Mahakumbh 2025: जनवरी 2025 में महाकुम्भ की शुरुआत प्रयागराज में होगी। वहीँ प्रशासन की ओर से कई सारी तैयारियां यहाँ चल रहीं हैं इसके साथ ही कई तरह के प्रतिबन्ध भी यहाँ लगाए गए हैं जिसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीँ महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के रहने खाने और हर एक चीज़ का उचित इंतज़ाम भी किया गया है। आइये जानते हैं प्रशासन द्वारा किन चीज़ों पर प्रतिबन्ध लगाया है और अगर इसका कोई उल्लंघन करता है तो क्या होगी उसके खिलाफ कार्यवाही।

महाकुंभ में सेल्फी लेने और रील बनाने पर प्रतिबन्ध

अगर आप भी महाकुम्भ में जाने की तैयारी कर रहे हैं और यहाँ अपनी सेल्फी या रील बनाकर पोस्ट करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप यहाँ ऐसा कुछ भी नहीं कर पायेंगें क्योंकि प्रशासन द्वारा ये एलान किया गया है कि यहाँ पर न तो आप सेल्फी ले पायेंगें और न ही किसी तरह की कोई रील ही बना पायेंगें।

आपको बता दें कि ये महाकुम्भ इस बार काफी भव्य और दिव्य होने वाला है वहीँ सरकार ने इसको लेकर सुरक्षा के भी काफी इंतज़ाम किये हैं। इसी के साथ साथ यहाँ इंटरनेट मीडिया पर कई तरह के प्रतिबन्ध हैं जैसे आप यहाँ न तो रील बना सकते हैं और न ही आप सेल्फी भी ले सकते हैं। साथ ही यहाँ पर लाखों श्रद्धालू आते हैं ऐसे में यातायात और भीड़ को कण्ट्रोल करने के लिए कई तरह के सुरक्षा इंतज़ाम किये गए हैं। इसके साथ ही साथ मेला क्षेत्र में भी पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता बढ़ा दी गयी है।

उल्लंघन करने वालों को मिलेगी ये सजा

प्रतिबन्ध के बाद भी अगर आप सेल्फी या रील बनाते मिल जाते हैं तो आपका मोबाइल ज़ब्त कर लिया जायेगा। वहीँ प्रशासन का ये फैसला यूट्यूबर, डिजिटल क्रियेटर, रील बनाने और सेल्फी लेने के शौकीन युवाओं को काफी परेशान कर सकता है। लेकिन वहीँ इस कदम को कई कारणों से ज़रूरी माना गया है।

Tags:    

Similar News