Offbeat Places Near Rishikesh : ऋषिकेश के पास मौजूद है ये खूबसूरत जगह, एक बार जरूर करें विजिट

Offbeat Places Near Rishikesh : भारत में वास्तविक में बहुत सी शानदार जगहें हैं जो घूमने लायक हैं। यहां कुछ मशहूर जगहें हैं जो देश-विदेश से लोगों को खींचती हैं।

Update:2023-12-07 07:55 IST

Offbeat Places Near Rishikesh

Offbeat Places Near Rishikesh : भारत में घूमने के लिए बहुत सारे पर्यटन स्थल है, जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। बता दें कि पर्यटन एक हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है। यहां की संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज सभी मायने में अलग है। यहां हर राज्य की अपनी अलग-अलग खूबसूरती है। इसी में एक उत्तराखंड का ऋषिकेश भी शामिल है जो कि एक धार्मिक पर्यटन स्थल है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। तो यदि आप अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ कहीं टूर का प्लान बना रहे हैं, तो आप ऋषिकेश के इन ऑफबीट जगहों पर जरूर जाए।

पुराना कुंड

ऋषिकेश के रघुनाथ मंदिर के पास स्थित पुराना कुंड है। इसे हॉट वॉटर स्प्रिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह कुंड अपनी पवित्रता और पुराने रूढ़िवाद के लिए जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि वनवास के दौरान भगवान श्री राम ने इसमें डुबकी लगाई थी। यहां जाकर आपको मानसिक शांति मिलेगी। साथ ही, प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाने का मौका मिलेगा।

नीरगढ़ वॉटरफॉल

आप नीरगढ़ वॉटरफॉल भी जा सकते हैं। यहां की प्राकृतिक शांति और सौंदर्य से भरी जगहों काफी रोमांचक होता है। बता दें कि यह जंगल के बीच स्थित प्राकृतिक वॉटरफॉल है, जिसकी खूबसूरती देखने लायक है। यहां की सुंदरता दिल को मोह लेती है।



झिलमिल गुफा

मणिकूट पर्वत पर स्थित झिलमिल गुफा भी एक अद्भुत स्थान है। बता दें कि यह तीन गुफाओं का संयोजन है। जहां का वातावरण मानसिक शांति के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। यहां आपको सांस्कृतिक धरोहर को समझने का मौका मिलेगी। यहाँ पहुंचने के लिए जंगलों से होकर गुजरना होगा जो कि आपको अगल ही आनंद का अनुभव कराएगा।

गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल

गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल ऋषिकेश से 9 किलो दूर स्थित है जो कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। बरसात के मौसम में इन जगहों की खूबसूरती का अलग ही चार्म होता है। इस दौरान वॉटरफॉल की सुंदरता मन मोह लेती है। यहाँ पहुंचने के बाद लोग यहां की खूबसूरती में खो जाते हैं। यहां सुबह के समय सनराइज देखने का अनुभव बहुत ही अलग होता है।

Tags:    

Similar News