Prayagraj Famous Dosa: प्रयागराज में 20 रुपए में खाएं स्वादिष्ट इडली और डोसा, खुश हो जाएगा आपका दिल

Prayagraj Famous Idli Dosa Shop: प्रयागराज धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ अपने बेहतरीन इस बात के लिए भी प्रसिद्ध है। चलिए आज हम आपको यहां के 20 रुपए वाले डोसा के बारे में बताते हैं।;

Update:2024-06-04 12:18 IST

Prayagraj Famous Dosa (Photos - Social Media)

Prayagraj Famous Idli Dosa Shop: प्रयागराज, जिसका भूतपूर्व नाम इलाहाबाद था, भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख नगर है। यह प्रयागराज ज़िले का मुख्यालय है और हिन्दूओं का एक मुख्य तीर्थस्थल है। हिन्दू धर्मग्रन्थों में वर्णित प्रयाग स्थल पवित्रतम नदी गंगा और यमुना के संगम पर स्थित है। हिन्दू धर्मग्रन्थों में वर्णित प्रयाग स्थल पवित्रतम नदी गंगा और यमुना के संगम पर स्थित है। यहीं सरस्वती नदी गुप्त रूप से संगम में मिलती है, अतः ये त्रिवेणी संगम कहलाता है, जहां प्रत्येक बारह वर्ष में कुंभ मेला लगता है। प्रयाग सोम, वरूण तथा प्रजापति की जन्मस्थली है। इस जगह का स्वाद भी अपने आप में बहुत खास है। चलिए आज हम आपके यहां के स्वादिष्ट डोसा के बारे में बताते हैं।

यहां खाएं डोसा और इडली (Eat Dosa And Idli Here)

आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हर किसी के मुंह से यही सुनने को मिलता है कि आजकल ₹20 में आता क्या है। लेकिन जब आप प्रयागराज जाएंगे तो यहां पर आपको ₹20 में बेहतरीन स्वाद का आनंद लेने को मिल सकेगा। आज हम आपको प्रयागराज में मिलने वाले ₹20 के डोसा और इडली के बारे में बताते हैं।


मिलेगी ये वैरायटी (You Will Get This Variety)

इस दुकान पर खुलने से पहले से ही भीड़ लगना शुरू हो जाती है जो इस बात का प्रमाण है कि यहां का स्वाद काफी शानदारहै। जब भी आपको भूख लग रही है तो आप यहां ₹20 में मिलने वाले सादा डोसा या फिर 30 रुपए में मिलने वाला पनीर डोसा खा सकते हैं। यहां पर ₹20 में इडली भी मिल जाती है जिसके साथ सांभर दिया जाता है।

कहां है दुकान (Shop Address)

प्रयागराज में यह दुकान बक्शी बांध सब्जी मंडी के पास मौजूद है। अगर आप यहां का स्वाद रखना चाहते हैं तो आपको 5:00 के बाद यहां जाना होगा। 

Tags:    

Similar News