Bhagalpur Shravani Mela: भागलपुर के श्रावणी मेले में जाने का है प्लान, इस रास्ते से आसानी से पहुंच सकेंगे गंगा घाट
Shravani Mela 2024 in Bhagalpur: सावन का महीना शुरू होते ही भागलपुर में श्रावणी मेला लग जाता है। अगर आप इसमें शामिल होने के लिए जाना चाहते हैं तो चलिए हम बताते हैं कि आपको किस रास्ते से जाना होगा।
Shravani Mela 2024 in Bhagalpur: सावन आने ही वाला है और बिहार के भागलपुर में 22 जुलाई से श्रावणी मेला प्रारंभ हो जाएगा। इस मेले में शामिल होने के लिए कहीं राज्यों से श्रद्धालु अजबैगी नाथ धाम पहुंचते हैं। यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल यहां पर NH 80 और 4 लाइन दोनों का निर्माण कार्य चल रहा है। बड़े बहनों की आवाज आएगी के कारण रास्ते में काफी काट नहीं हो सकती है।
इस रास्ते से आएं
सुल्तानगंज जाना चाहते हैं तो तिलकपुर का रास्ता ठीक हो चुका है और आगे सड़क बनाने की तैयारी की जारही है। श्रवण तकिए सड़क शुरू हो पाना संभव नहीं लग रहा है। सुल्तानगंज तक वन में शुरू कर दिया गया है इससे बड़ी गाड़ियों की आवाज में परेशानी हो सकती है।
यहां रखें सावधानी
सुल्तानगंज में मौजूद नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत नवनिर्मित घाट अभी नुकीले पत्थर से गिरा हुआ नजर आ रहा है। अगर गंगा का जलस्तर नहीं बढ़ता है तो कावड़ियों को कठिनाई हो सकती है। जल भरने के लिए पत्थर पर चलकर आगे जाना पड़ेगा गंगा दूर जा चुकी है और उससे काफी ऊपर घाट का निर्माण किया गयाहै। गंगा दुर्जन की वजह से नकली पत्थर ऊपर है और इस वजह से कांवड़ियों को स्नान संभाल कर करनाचाहिए।
दुरुस्त की जाएगी व्यवस्था
जिलाधिकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक में मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया है। सारी तैयारी को मुकम्मल करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बिजली विभाग के एसडीओ को भी निर्देश दिए गए हैं और हर जगह ठीक कियाजाएंगे।
इस रास्ते से जाएं
अगर आप गंगा घाट जाना चाहते हैं तो नमामि गंगे घाट अभी तैयार नहींहै। घर तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। यहां तक पहुंचाने की बात है तो अगर बारिश नहीं हुई तो तिलकपुर के रास्ते आसानी से सुल्तानगंज गंगा घाट तक पहुंच सकते हैं। बारिश होती है तो दूसरे रास्ते से ना जाएं वरना गाड़ी कीचड़ में फंसने जैसी समस्या हो सकती है। पार्किंग व्यवस्था की तैयारी चल रही है बड़े वाहनों को पहले ही रोक दिया जाएगा जिससे जाम ना लगे।