Unlimited Food in Lucknow: लखनऊ में बस इतने पैसे देकर मज़ा उठाइये अनलिमिटेड बुफे का, बेहद स्वादिष्ट है इनका खाना

Unlimited Food in Lucknow: लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहाँ का एम्बियंस तो कमाल का है ही साथ ही यहाँ का खाना भी काफी अच्छा होता है। इसके अलावा यहाँ आपको बस कुछ पैसे खर्च करके अनलिमिटेड बुफे भी मिलेगा।

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2024-11-11 21:07 IST

Unlimited Food in Lucknow (Image Credit-Social Media)

Unlimited Food in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपने ज़ायके के लिए काफी मशहूर है साथ ही यहाँ का स्ट्रीट फ़ूड हो या रेस्टोरेंट का बना खाना सबकुछ आपको काफी बढ़िया लगने वाला है। वहीँ अगर आपको स्वाद के साथ इसके लिए अपनी पॉकेट भी ज़्यादा हलकी न करनी पड़े तो कहना ही क्या। ऐसी ही एक जगह के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो लखनऊ में है और यहाँ आपको कुछ पैसे देकर अनलिमिटेड खाना मिलेगा। आइये जानते हैं कहाँ है ये जगह।

लखनऊ में यहाँ मिलेगा कम दाम में अनलिमिटेड खाना

लखनऊ के हज़रतगंज में आपको एक ऐसा रेस्टोरेंट मिल जायेगा जहाँ आपको अनलिमिटेड खाना मिलेगा वो भी मात्र 499 रूपए में। हम बात कर रहे हैं अराबिसका की जो अपने कमाल के खाने और बेहतरीन एम्बियंस के लिए जाना जाता है। यहाँ आपको एक से बढ़कर एक वैराइटी मिलेगी जो आपको काफी ज़्यादा पसंद आएगी।

यहाँ आपको इस कीमत में लगभग 25 व्यंजन मिल जायेंगें। जो बेहद कमाल के होंगे और आपको काफी पसंद भी आयेंगें। इतना ही नहीं यहाँ मौजूद वैराइटी आपको अन्य सभी जगहों से अलग भी लगने वालीं हैं। यहाँ अनलिमिटेड फ़ूड में आपको पानी पूरी, स्टार्टर्स में वेज और नॉन वेज दोनों तरह के ऑप्शन मिलेंगें। वेज में आपको पिज़्ज़ा, क्रिस्पी कॉर्न्स, चिल्ली पनीर वहीँ नॉन वेज में चिकन सीक कबाब, फिश फिंगर, चिकन टिक्का और इसके साथ अगर बात करें मेन कोर्स की तो यहाँ आपको दाल तड़का, पनीर बटर मसाला, मिक्स वेज, नूडल्स, बटर चिकन, मटन नहारी, मिक्स मंदी, चावल, रोटी और बहुत कुछ। वहीँ यहाँ आपको मीठे में ढेरों वैराइटी मिल जाएगी।

यहाँ आप अलग तरह का कार्ट भी बनवा सकते हैं जिसमे आप मॉकटेल्स को भी शामिल कर सकते हैं। इनके यहाँ आपको कई तरह की चीज़ें मिल जायेंगीं। ऐसे में अगर आप भी हज़रतगंज में कुछ टेस्टी और कम बजट में अच्छा खाना एन्जॉय करना चाहते हैं तो यहाँ आपको सब कुछ बिलकुल सही कीमत में मिल जायेगा। 

Tags:    

Similar News