Uttrakhand Tracking Places: उत्तराखंड में ट्रैकिंग के लिए बेस्ट जगह जाने पूरी डिटेल्स

Uttrakhand Tracking Places: यहां आस-पास की घाटियों के सुंदर नजारे ट्रैकिंग के एडवेंचर को और भी बेहतरीन बनाते हैं आईए जानते हैं विस्तार से

Update: 2024-03-17 10:30 GMT

Uttrakhand Tracking (Photos - Social)

Uttrakhand Tracking Places: सभी इंसान को जगह-जगह घूमने बेहद पसंद होता है इसके लिए वह हर साल नई-नई ट्रिप बनाते हैं इनमें से कुछ ट्रैकिंग के भी शौकीन होते हैं जो बहुत सी जगह सिर्फ इसलिए जाते हैं ताकि उन्हें ट्रैकिंग का आनंद मिल सके ऐसे में आज हम आपको इस मौसम में केदरकांठा के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे वैसे तो यहां सर्दियों में जाने का ही मजा है लेकिन आप इस मौसम में भी जा सकते हैं यहां आस-पास की घाटियों के सुंदर नजारे ट्रैकिंग के एडवेंचर को और भी बेहतरीन बनाते हैं आईए जानते हैं विस्तार से

इन चीजों का उठाएंआनंद

दरअसल केदरकांठा उत्तराखंड में स्थित है जहां हर साल सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लेकिन सर्दियों के मौसम में यहां कुछ ज्यादा ही पर्यटक देखने को मिलते हैं बता दे की आस्थान समुद्र तल से लगभग 12500 फीट ऊंचाई पर स्थित है यहां पहुंचने के लिए आपको बस या फिर प्राइवेट कर का उपयोग करना पड़ेगा यहां आपको सबसे टॉप पर सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने को मिलेगा जो कि अपने आप में बहुत ही शानदार होता है इसे देखने के बाद आप इसे कभी भूल नहीं पाएंगे इस वजह से यहां सुबह के टाइम पर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है इसके अलावा केदरकांठा से हेमले की 13 चोटिया यमुनोत्री गंगोत्री स्वर्ग रोहिणी हिमालय की बंदर पूछ श्रृंखला ब्लैक पिक हर की दून हिमाचल आदि कर और चोटियों देखने को मिलेगी

Uttrakhand Tracking

बिताना होगा इतना समय

आप यहां पर लगभग 15 से 18 किलोमीटर लंबी ट्रैक का आनंद ले सकते हैं यहां आपको 4 से 5 दिन समय बिताना पड़ेगा यह ट्रैक संकरी गांव से शुरू होता है इस दौरान चलते वक्त थोड़ी मुश्किलें भी आती हैं

Uttrakhand Tracking

इन बातों का रखें ध्यान

ट्रैकिंग करते वक्त आपको भारी सामान लेकर नहीं चढ़ाना चाहिए

गर्म कपड़े साथ रखकर ले जाना ना भूले

पहली बार ट्रैकिंग कर रहे हैं तो गाइड की हेल्प जरूर लें

सनस्क्रीन और धूप वाले चश्मे लेना ना भूले

ट्रैकिंग करने के लिए अच्छी क्वालिटी वाले जूते पहने

Tags:    

Similar News