Valentines Day Special Cake in Lucknow: वैलेंटाइन्स डे पर लखनऊ में यहाँ मिलेगा ख़ास अंदाज़ का केक, स्लाइड केक मिलेगा मात्र 250 रूपए में
Valentine's Day Special Cake in Lucknow: वैलेंटाइन्स डे पर अगर आप भी कोई कस्टमाइज़ केक आर्डर करना चाहते हैं तो आज हम आपको लखनऊ में एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आपको कई वैराइटी के केक्स मिल जायेंगें।;
Valentine's Day Special Cake in Lucknow: अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे पर अपने किसी खास के लिए एक अच्छा सा केक बनवाना चाहते हैं तो लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहां पर आपको वैलेंटाइंस पर बेहद खास केक मिल जाएंगे। आइये जानते हैं कहां पर है यह जगह और किस-किस वैरायटी के केक यहां मौजूद हैं।
वैलेंटाइन्स डे पर लखनऊ में यहाँ मिलेगा ख़ास अंदाज़ का केक
लखनऊ में 'द केक फैक्ट्री' के नाम से एक ऐसी बेकरी स्थित है जहां पर आपको बेहद कम दामों में एक से बढ़कर एक केक मिल जाएंगे साथ ही साथ वैलेंटाइन डे पर भी आप इन्हें बुक कर सकते हैं। यहाँ न सिर्फ बेहतरीन केक मिलेगें बल्कि इनका टेस्ट भी काफी अच्छा है।
लखनऊ के लाल कुआं में स्थित द केक फैक्ट्री की लेटेस्ट ब्रांच ओपन हुई है वहीँ अगर इस वैलेंटाइन डे या किसी भी ओकाशन पर कोई ख़ास अंदाज़ का केक बनवाना चाहते हैं तो आपको यहां सस्ते और अच्छे केक मिल जायेंगें। यहाँ आपको स्लाइड वैलेंटाइन डे केक मिल जाएगा जिनकी डिमांड इस समय सब जगह काफी ज्यादा है।
वहीँ अगर इसकी लोकेशन की बात करें तो ये बेकरी लाल कुआं में खाला बाजार, यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने मिल जाएगी। यहां पर आपको कई तरह के मैसेज केक्स मिल जाएंगे वो भी बेहद कम दामों में। इसके अलावा आपको वैलेंटाइंस डे स्लाइड केक मिल जाएगा मात्र ₹250 में। यहां पर आपको केक की कई सारी वैरायटी तो मिल ही जाएगी।
वहीँ ये केक बेहद अफॉर्डेबल है साथ ही साथ आप इन्हें कस्टमाइज भी करवा सकते हैं और यहां पर ढेरों ऑफर भी चलते रहते हैं। इतना ही नहीं यह खाने में भी काफी लाजवाब है बर्थडे हो एनिवर्सरी हो या आप किसी भी ऑक्शन पर यहां से केक बुक कर सकते हैं।