लखनऊः एक्टर ईशानी शर्मा एक्टिंग को बिल्कुल मुश्किल नहीं मानतीं। उनका कहना है कि इसके लिए किसी क्लास की जरूरत नहीं है। इंसान खुद ही देखकर एक्टिंग सीख सकता है। ईशानी अभी स्टार प्लस के शो 'हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें' में अनोखी का रोल कर रही हैं।
पसंद है लखनऊ की तहजीब
-ईशानी पहली बार लखनऊ आई हैं, लेकिन वो बार-बार यहां आना चाहती हैं।
-उन्होंने बचपन से ही लखनऊ की तहजीब के बारे में सुन रखा था।
बचपन से था एक्टिंग का शौक
-ईशानी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।
-उन्होंने बीटेक किया, लेकिन इंजीनियर की नौकरी न करके एक्टिंग पर ध्यान दिया।
-उन्होंने एक्टिंग का कोई प्रशिक्षण कहीं से भी नहीं लिया।
पहली बार ही बड़ा ब्रेक मिला
-ईशानी कहती हैं कि लक ने साथ दिया और उन्हें स्टार प्लस पर लीड रोल मिल गया।
-इससे पहले वह कई शो के लिए ऑडिशन दे चुकी थीं।
-स्टार्टिंग में नर्वस भी हुईं लेकिन टीम ने उनका पूरा साथ दिया।
ईशानी की जिंदगी से मैच करता कैरक्टर
-उनके अनुसार रील लाइफ में भी कैरक्टर बिलकुल वैसा ही है जैसा वो रियल लाइफ में हैं।
-ईशानी शुरू से ही ऐसा रोल करना चाहती थीं, क्योकि वो खुद को अनोखा मानती हैं।
-अगर उन्हें टिपिकल बहू का भी रोल मिला, तो वो उसे भी करना पसंद करेंगी।
ये है सीरियल की स्टोरी
-ये कहानी अनोखी के इर्द-गिर्द ही घूमती है।
-इस कहानी में अनोखी ये सोचने पर मजबूर करती है कि क्या पैसों से खुशियां खरीदी जा सकती हैं।
-इसमें अनोखी बताएगी कि किस तरह बात घुमा-फिराकर पैसों पर ही आ जाती है।