अनोखी है ये परंपरा, यहां शादी से पहले पुरुषों को झेलना पड़ता है120 वोल्ट का झटका
जयपुर:भारत में ऐसी कई जगह हैं जहां पर तो महिलाओं को शादी से पहले वर्जिनिटी का टेस्ट देना पड़ता है। साबित करना पड़ता है कि वे वर्जिन है या नहीं। लेकिन एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर शादी से पहले
पहले मर्दों को अपनी मर्दानगी साबित करनी पड़ती है। देश में ऐसे कई रीति-रिवाज हैं जिसमें शादी से पहले भी लड़कियों को अपनी वर्जिनिटी साबित करनी पड़ती हैं।
दुनिया में ऐसी भी जगह है जहां मर्दों को शादी से पहले अपने को मर्द साबित करना पड़ता है। शादी से पहले दुल्हन अपने होने वाले पति से मर्दानगी का सबूत मांगती है। शिक्षा प्रचार प्रसार के बाद भी पश्चिम के कई देशों में आज भी ऐसी परंपरा है कि महिलाएं अपनी शादी से पहले स्वयंवर रखती हैं और पति का चुनाव करती हैं।
ये गैंग करता था बेसहारा लड़कियों का सौदा, पुलिस ने किया पर्दाफाश
इस दौरान लड़कियां पुरुषों से उनकी मर्दानगी का सबूत मांगती हैं। यह भी सिर्फ कहने भर से काम नही चलता। पुरुष को अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए शराब पिलाई जाती है और 120 वोल्ट का बिजली का झटका झेलना पड़ता है। यदि लड़का इस झटके को झेलने में सक्षम हो जाता है तो उसे मर्द माना जाता हैऔर वह उस लड़की से शादी कर सकता है।