GOOD NEWS: एयरटेल ने लॉन्च किया पहला पेमेंट बैंक, सेविंग्स पर देगा 7.25% ब्याज

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने देश का पहला पेमेंट बैंक लॉन्च किया है। इस बैंक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सेविंग्स पर 7.25 प्रतिशत ब्याज देगा| जबकि अधिकतर बैंक सेविंग एकाउंट पर 4 फीसदी ब्याज देते हैं।

Update:2016-11-25 04:04 IST

जयपुर : टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने देश का पहला पेमेंट बैंक लॉन्च किया है। इस बैंक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सेविंग्स पर 7.25 प्रतिशत ब्याज देगा। जबकि अधिकतर बैंक सेविंग एकाउंट पर 4 फीसदी ब्याज देते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पेमेंट बैंक का लाइसेंस हासिल करने वाली एयरटेल पहली कंपनी बन गई है। कंपनी ने सबसे पहला पेमेंट बैंक राजस्थान में शुरू किया है।

कैसे काम करता है एयरटेल पेमेंट बैंक ?

पेमेंट बैंक आरबीआई द्वारा शुरू किया गया बैंकों का नया मॉडल है। इस बैंक के एकाउंट होल्डर्स को डेबिट कार्ड नहीं दिया जाएगा। उन्हें एयरटेल रिटेल आउटलेट्स पर नगदी निकालने की सुविधा दी जाएगी। इस बैंक के सेविंग एकाउंट में ग्राहक 1,00,000 रुपए ही जमा कर सकते हैं।

एयरटेल मोबाइल के ग्राहक अपने नंबर को खाते के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। पेमेंट बैंक का खाता आधार कार्ड दिखा कर एयरटेल आउटलेट पर खोला जा रहा है। वहीँ जो एयरटेल ग्राहक नहीं है उन्हें दस डिजिट का नंबर दिया जाएगा। जिसकी सहायता से वो पैसे जमा कर सकते हैं और निकल सकते हैं।

इसके साथ ही खोले गए सभी खाते पर एक लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। बैंक डि़जिटल और पेपरलेस है।

एयरटेल मोबाइल कस्टमर ऐसे खुलवाएं अकाउंट :

*400# या 400 पर कॉल कर निर्देशों का पालन करें ये सेवा फिलहाल हिन्दी और अंग्रजी में शुरू की गई है आगे चल कर अन्य भाषाओ में भी इसका विस्तार किया जाएगा ।

Tags:    

Similar News