गोरखपुर में भी छठ व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, गाए मंगल गीत

Update: 2016-11-07 05:23 GMT

गोरखपुर : सूर्योपासना के पर्व छठ पर गोरखपुर के सूर्यकुंड धाम के सरोवर में व्रती ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना के साथ मन्नत मांगी, पुत्र प्राप्ति और पति के दीर्घायु की कामना की। बिहार से शुरु होकर पूरे देश में मनाया जाने वाला यह पर्व प्रकृति के प्रति आस्था और विश्वास को प्रकट करता है। गोरखपुर में भी हर साल छठ व्रतियों की तदाद बढ़ती जा रही है।

पुत्र की कामना और पति की दीर्घायु के लिए किया जाने वाला छठ व्रत सोमवार को उगते सूर्य की आराधना के साथ संपन्न हुआ है। सुबह घने कोहरे में व्रती महिलाओं ने सरोवर में खड़ी होकर उगते सूर्य को कच्चा दूध अर्पित किया और उसके बाद प्रसाद वितरण के साथ अन्न ग्रहण किया।

Tags:    

Similar News