स्कूली बच्चाें ने देखी शार्ट अवयेरनेस फिल्म, मेट्रो एमडी बोले-चाइल्ड फ्रैंडली है ट्रेन
राजधानी में लखनऊ मेट्रो पब्लिक के लिए 26 मार्च को खोली जाएगी। इससे पहले आम लोगों में मेट्रो केे लिए रूचि जगाने के उद्देश्य से लखनऊ मेट्राेे रेल कारपोरेशन (LMRC) के अधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में पब्लिक विजिट करवा रहे हैं।
लखनऊ मेट्रो : राजधानी में लखनऊ मेट्रो पब्लिक के लिए 26 मार्च को खोली जाएगी। इससे पहले आम लोगों में मेट्रो केे लिए रूचि जगाने के उद्देश्य से लखनऊ मेट्राेे रेल कारपोरेशन (LMRC) के अधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में पब्लिक विजिट करवा रहे हैं।
शनिवार को राजधानी स्थित सीएमएस गोमतीनगर के 983 स्टूडेंट्स के एक दल ने मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो को विजिट किया। इस दौरान उन्हें मेट्रो पर बनी एक शार्ट अवयेरनेस फिल्म भी दिखाई गई।
मेट्रो ट्रेन को करीब से देख रोमांचित हुए बच्चे
-एलएमआरसी एमडी कुमार केशव ने बताया कि शनिवार को सीएमएस गोमतीनगर के स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने डिपो विजिट किया।
-इस दौरान उन्हें मेट्रो ट्रेन के करीब ले जाया गया।
-स्टूडेंट्स को बताया गया कि मेट्रो ट्रेन में सफर के दौरान किस तरह बिहेव करना ठीक रहता है।
-एमडी ने बताया कि मेट्राेे ट्रेन चाइल्ड फ्रैंडली है।
-अगर आप सही से इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें तो दुर्घटना का कोई चांस ही नहीं है।
-बच्चों ने मेट्रों ट्रेन के साथ फोटो भी खिंचवाई।
26 मार्च से पब्लिक कर सकेगी सफर
-एमडी कुमार केशव ने बताया कि हमारी कोशिश है कि 26 मार्च से पब्लिक के लिए मेट्रो को खोल दिया जाए।
-हम पहले दिन से ही मेट्रो को 8.41 परसेंट के मुनाफे में चलाने की कोशिश में हैं।
- हमारी प्राथमिकता मेट्राेे को सिटी के हर कोने से जोड़ने की है।
आगे की स्लाइड्स में देखें इससे संबंधित फोटोज...