PHOTOS: सियासत की दुनिया में कैसे रखा था डिंपल ने कदम, कुछ इस अंदाज में नजर आती हैं अब
लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से चुनी गईं देश की पहली निर्विरोध सपा सांसद डिंपल यादव रविवार (15 जनवरी) को अपना 39वां जन्मदिन मामने जा रही है। 1978 में पुणे में आर्मी कर्नल एससी रावत के घर जन्मी डिंपल की शुरुआती पढ़ाई और पालन पोषण पुणे, भटिंडा और अंडमान निकोबार में हुआ। इंटरमीडिएट के बाद डिंपल यादव ने लखनऊ विश्वुविद्यालय से ह्यूमेनिटीज में ग्रेजुएशन किया।
12 जून, 2012 में डिंपल को संसद का टिकट मिल था । वो कन्नौज में बिना एक वोट पड़े ही सांसद चुन ली गईं क्योंकि वहां किसी भी पार्टी ने उनके विरुद्ध प्रत्याशी नहीं उतारा था। जिसके चलते वहां से उन्हें एक बड़ी जीत हासिल हुई थी। आइए फोटोज में देखें कैसे डिंपल यादव आई थी राजनीति की दुनियां में...
आगे की स्काइड में देखें फोटोज ...