हेग : एक बड़ा निर्णय लेते हुए नीदरलैंड्स की संसद ने सरकारी कार्यालयों व सार्वजिक परिवहन में कानून बना कर बुर्का बैन कर दिया है। संसद के निचले सदन में ज्यादातर सांसदों ने इसके समर्थन में वोट किया है।
इस कानून के प्रभावी होने के साथ ही नीदरलैंड्स यूरोप का चौथा देश बन गया है, जहां बुर्के पर बैन है। फ्रांस, बेल्जियम और बुल्गारिया बुर्के पर पहले ही रोक लगा चुके हैं। नए कानून के बाद देश में अस्पताल, स्कूल, सरकारी इमारतें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मुस्लिम महिलाएं बुर्का नहीं पहन सकती।
हालांकि सड़क और पार्कों को इस प्रतिबंध से अलग रखा गया है।
गृह मंत्री रोनाल्ड प्लासतेर्क के मुताबिक बुर्के या फिर नकाब से सरकारी कार्यालयों में बात करने में बाधा पैदा होती है, जबकि वहां लोगों का एक दूसरे को देखना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि जो भी कानून तोड़ेगा उसपर 400 यूरो का जुर्माना लगेगा।
फ्रांस, बेल्जियम, इटली और स्पेन, चाड, कैमरून, सहित नाइजीरिया कॉन्गो स्विट्जरलैंड में अलग -अलग कारणों से बुर्का बैन है।