17 साल, 11 अरब यूरो का खर्च और बन गई दुनिया की सबसे लंबी रेलवे सुरंग

Update: 2016-05-31 21:42 GMT

बर्नः पहाड़ों के बीच सुरंग बनाकर ट्रेन तो कई देशों में चलाई जाती है, लेकिन स्विटजरलैंड इन सभी रेलवे सुरंगों में बाजी मारने जा रहा है। बुधवार को यहां ऐसी रेलवे सुरंग का उद्घाटन होने जा रहा है, जो दुनिया में सबसे लंबी है। आल्पस पर्वत में बनी ये सुरंग 17 साल में बनकर तैयार हुई है।

गोटहार्ड रेलवे सुरंग

सुरंग की खासियत

-ये रेलवे सुरंग गोटहार्ड बेस सुरंग कहलाती है।

-इसकी लंबाई 57 किलोमीटर है। इतनी लंबी सुरंग कहीं नहीं बनी है।

-जिस ट्रेन रूट पर ये सुरंग बनाई गई है, वह करीब 151 किलोमीटर लंबी है।

-इस प्रोजेक्ट को वक्त पर ही पूरा किया जा चुका है।

पूरी तरह कंक्रीट से बनाई गई है सुरंग

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

-इस रेलवे सुरंग पर करीब 11 अरब यूरो का खर्च आया है।

-स्विटजरलैंड ने दिखाया है कि वह योजनाएं पूरी करने में सभी देशों में आगे है।

Tags:    

Similar News