नेलपॉलिश लगाने वाले दें ध्यान, हो सकता है कैंसर और भी हैं कई नुकसान

Update:2016-05-30 13:38 IST
नेलपॉलिश लगाने वाले दें ध्यान, हो सकता है कैंसर और भी हैं कई नुकसान
  • whatsapp icon

[nextpage title="NEXT" ]

NAIL POLISH

लखनऊ: खूबसूरत दिखने की किसकी चाहत नहीं होती है। मेकअप का नाम लेते ही लड़कियां न जाने कितने तरह के प्रोडक्ट्स और तरीके गिनाने लगती हैं। फैशन के मामले में कोई एक-दूसरे से पीछे नहीं रहना चाहता है। फिर वह चाहे ड्रेस के कलर्स हों या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट्स। आजकल लड़कियां एक से बढ़कर एक लिपस्टिक, काजल और नेलपॉलिश यूज करती हैं।

केमिकल के नुकसान को जानने के लिए देखें नेक्स्ट स्लाइड

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

nailpolish4

पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि खूबसूरत दिखने की यह चाह आपको कितने बड़े खतरे की ओर ले जा रही है। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा हार्मफुल है नेलपॉलिश। बता दें कि नेलपॉलिश में पाई जाने वाली कुछ चीजें काफी नुकसानदायक होती है। अक्सर लड़कियां अपने नाख़ूनों को खूबसूरत दिखाने के लिए तरह तरह के नेल पेंट्स यूज करती हैं। लेकिन इसे बनाने में खतरनाक केमिकल इस्तेमाल किया जाता है।

केमिकल के नुकसान को जानने के लिए देखें नेक्स्ट स्लाइड

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

नेलपॉलिश से सबसे ज्यादा खतरा इंसान के दिमाग पर होता है। इसमें यूज किया जाने वाला केमिकल बॉडी में एंट्री करके इसके ह्यूमन सिस्टम में दिक्कत पैदा करता है। इससे न केवल माइंड डिस्‍ट्रैक्‍ट होता है बल्कि डाइजेशन और हॉर्मोन सिस्‍टम में भी प्रॉब्‍लम्‍स बढ जाती हैं।

अगली स्‍लाइड में जानिए नेलपॉलिश में पाए जाने वाले जहरीले पदार्थ का नाम

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

एक रिसर्च के मुताबिक नेलपॉलिश में ट्रिफेन्यल फॉस्फेट जैसा जहरीला पदार्थ पाया जाता है। पर खास बात यह है कि नेलपॉलिश के लेबल पर कहीं भी इसका जिक्र नहीं होता।

आगे की स्‍लाइड में जानिए क्‍या हैं नेलपॉलिश नुकसान

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

नेलपॉलिश लगाने के 10 घंटे के बाद गले में खराश और सूजन जैसे लक्षण सामने आ सकते हैं। इसके अलावा स्किन पर खुजली और जलन अन्य लक्षण हो सकते हैं। इसमें न्यूरो-टॉक्सिन ऐसे जहरीले पदार्थ होते हैं, जो सीधे दिमाग पर असर डालते हैं। इसके साथ ही ये रीढ़ की हड्डी पर भी असर छोड़ता है।

आगे की स्‍लाइड में जानिए और क्‍या क्‍या हैं नेलपॉलिश नुकसान

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

नेलपॉलिश में पाए जाने वाले एक तत्व से कैंसर होता है। इसकी मौजूदगी से कैंसर सेल्स बनते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर शिशु पर होता है।

आगे की स्‍लाइड में जानिए और क्‍या क्‍या हैं नेलपॉलिश नुकसान

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

नेलपॉलिश में टोल्यून नाम का तत्व होता है। यह मां के दूध में सीधे घुस जाता है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं से यह बच्चे में जाता है। इससे बच्चे के विकास पर सीधा असर पड़ता है।

[/nextpage]

Tags:    

Similar News