PHOTOS: कालेधन पर मोदी के ऐलान के बाद ATM और पेट्रोल पंप में उमड़ा लोगों का हुजूम

ब्लैकमनी और करप्शन पर पीएम मोदी के ऐलान के बाद पूरे देश में पेट्रोल पंप और एटीएम पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पेट्रोल पंप और एटीएम पर लोगों की भीड़ जमा होने से लंबा जाम लगा गया। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। एटीएम पर भी भारी मात्रा में लोगों का जमावड़ा है क्योंकि बुधवार को बैंक बंद रहेंगे। जैसे ही लोगों की इस बात की खबर लगी कि मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद हो जाएगा अफरातफरी मच गई। ट्रैफिक पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों में पीएम मोदी के इस फैसले से परेशानी जरुर हुई लेकिन सभी ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है। एटीएम में लोग 400 रुपए निकाल रहे हैं।

Update:2016-11-08 23:02 IST

एटीएम पर लगी लोगों की भीड़

 

लखनऊ: ब्लैकमनी और करप्शन पर पीएम मोदी के ऐलान के बाद पूरे देश में पेट्रोल पंप और एटीएम पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पेट्रोल पंप और एटीएम पर लोगों की भीड़ जमा होने से लंबा जाम लगा गया। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। एटीएम पर भी भारी मात्रा में लोगों का जमावड़ा है क्योंकि बुधवार को बैंक बंद रहेंगे।

जैसे ही लोगों की इस बात की खबर लगी कि मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद हो जाएगा अफरातफरी मच गई। ट्रैफिक पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के इस फैसले से परेशानी जरुर हुई लेकिन राष्ट्रहित के लिए सभी ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है। एटीएम में ज्यादातर लोग 400 रुपए निकाल रहे हैं।

हालांकि पीएम मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा था कि इससे लोगों में कुछ दिन अफरातफरी का माहौल रहेगा, लेकिन भविष्य के लिए यह फैसला देश हित के लिए है और सरकार के इस फैसले को जनता स्वीकार करे। उन्होंने कहा कि इस फैसले से आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी।

यह भी पढ़ें ... कालेधन पर PM मोदी की सुपर सर्जिकल स्ट्राइक, 500 और 1000 के नोट बंद

कुछ जगहों पर अगले दो दिनों तक एटीएम भी नहीं चलेंगे। सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। एटीएम से 2000 रुपए निकलने की सीमा रहेगी, इससे ज्यादा की रकम नहीं निकाली जा सकेगी।इसके बाद 500 और 1000 रुपए के साथ ही आरबीआई 2000 रुपए के नए नोट भी लाएगी।

यह भी पढ़ें ... RIP ब्लैकमनी: सोशल मीडिया पर हीरो बने मोदी, लोगों ने कहा- गब्बर इज बैक

यहां-यहां मान्य होंगे पुराने नोट

पीएम मोदी ने कहा, कि 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे। 11 नवंबर की रात से 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की गई है। पीएम ने कहा कि 11 नवंबर की रात 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे। इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए PHOTOS

Tags:    

Similar News