Kiss Day Message: किस डे पर इन मैसेज को भेज अपने पार्टनर से करें फ्लर्ट, शर्म से नहीं उठेंगी पलकें

Valentine Week 7th Day: हम आपके लिए किस डे की विशेज (Kiss Day Wishes) लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने पार्टनर का दिन खास बना सकते हैं।;

Written By :  Shreya
Update:2025-02-13 09:15 IST

Kiss Day Message (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Kiss Day 2025: कल यानी 13 फरवरी को वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का सातवां दिन है। इस दिन को किस डे (Kiss Day) के तौर पर मनाया जाता है। किस डे के मौके पर कपल अपने पार्टनर को एक प्यार भरी किस देकर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं। अगर आप इस दिन अपने पार्टनर से दूर हैं तो उनके साथ मैसेज के साथ फ्लर्ट कर सकते हैं। हम आपके लिए किस डे की विशेज (Kiss Day Wishes) लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने पार्टनर का दिन खास बना सकते हैं।

किस डे विशेज (Kiss Day Wishes And Messages In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1- आज प्यार का अफसाना भी है,

इसमें प्यार का खजाना भी है,

इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,

और आज तो मांगने का बहाना भी है।

Happy Kiss Day 2025!

2- जब आती है याद तुम्हारी,

तो कर के आंखें बंद

तुम्हे मिस कर लेते हैं।

मुलाकात रोज हो नहीं पाती

इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते हैं!

Happy Kiss Day Love!

3- हम करते हैं कितना मिस आपको,

आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,

क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,

आप भी हमें किस तो करो।

हैप्पी किस डे 2025!

4- उसके लबों को चूमते वक्त,

जब वो नजरों को झुकाती है,

दिल का हाल अजीब सा होता है,

जब वो हौले से मुस्कुराती है।

हैप्पी किस डे 2025!

5- चूम लूं तेरे होंठों को बस यही ख्वाइश है,

बात ये मेरी नहीं दिल की फर्माइश है।

हैप्पी किस डे मेरी जान!

6- ख्वाहिश है मेरी कि एक दिन

एक सुबह ऐसी हो, जब चाय की नहीं

तेरे होठों की मिठास से मेरी सुबह की शुरुआत हो।

Happy Kiss Day Love!

7- मैं चूमता हूं अक्सर तुम्हारा माथा,

क्योंकि माथा चूम लेना आत्मा चूम लेने के जैसा है...

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हैप्पी किस डे 2025!

8- आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे,

इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे,

तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना

सांस जो लोगे तो हम दिल में उतर जाएंगे।

Happy Kiss Day 2025!

9- प्यार में जज्बात दिखाने का Kiss एक तरीका है,

ये हुनर भी हमने आपसे ही सीखा है,

जब भी परेशान हुई मैं जिंदगी में,

आपने ही हाथ मेरा थामा है,

ये Kiss डे तो प्यार जताने का सिर्फ एक बहाना है।

Happy Kiss Day Love!

10- न आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे,

आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे,

एक दूसरे की बाहों में रहेंगे,

और फिर एक प्यारी सी किस करेंगे!

Happy Kiss Day 2025!

11- होती नहीं मोहब्बत सूरत से,

मोहब्बत तो दिल से होती है,

सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,

कद्र जिनकी दिल में होती है।

हैप्पी किस डे!

12- मेरे होंठों से अपने होंठों को कुछ इस तरह से छूने दो,

शरीर से ही नहीं आत्मा से भी हमें एक होने दो।

Happy Kiss Day My Love!

13- हम आपको कुछ इस तरह चाहते हैं।

हर पल आपके ही करीब आना चाहते हैं।

आप मानें या न मानें इस सच को

Kiss Day के दिन आपको अपना बनाना चाहते हैं।

Happy Kiss Day 2025!

14- मैंने कहा तीखी मिरची हो तुम,

वो होंठ चूम कर बोली और अब।

Happy Kiss Day 2025!

15- अपने होंठों से कह दो,

यूं ना मुस्कुराया करे..

हम बेशरम लोग हैं,

चूम लिया करते हैं।

Happy Kiss Day My Love!

Tags:    

Similar News