लिंग अनुपात सुधारने की मुहिम, बच्ची के जन्म पर खर्च नहीं लेता HOSPITAL

Update:2016-07-19 17:21 IST

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के एक हॉस्पिटल ने स्त्री-पुरुष अनुपात को बेहतर बनाने की एक योजना शुरू की है, जो अपने आप में अनोखी है। प्रसव के बाद हॉस्पिटल उन परिवारों का जमा धन वापस कर देता है, जिनके परिवार में बच्ची जन्म लेती है। दूसरे शब्दों में यह हॉस्पिटल उन परिवारों को मुफ्त सेवाएं देता है, जिनके घरों में बच्ची का जन्म होता है।

सब फीस माफ

-इस हॉस्पिटल में सामान्य प्रसव के लिए 7000 रुपए और सीजेरियन डिलीवरी की फीस 20,000 रुपए होती है। बच्ची के प्रसव में इस फीस के अलावा 1000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस भी वापस कर दी जाती है।

-उल्लेखनीय है कि गुजरात में प्रति 1000 पुरुषों पर केवल 850 महिलाओं का औसत है जो चिंता का विषय है। अन्य राज्यों में महिला पुरुष का यह अनुपात कुछ बेहतर है, लेकिन इनमें भी स्त्रियों और पुरुषों की जनसंक्या में एक बड़ी खाई है, जो भरी जानी बाकी है।

 

 

Tags:    

Similar News