अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्‍टः इलाहाबाद की इन दो महिला पायलट ने ट्रैक पर दौड़ाई मेट्रो

Update: 2016-12-01 05:09 GMT

लखनऊ: अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो की गुरुवार 1 दिसंबर को शुरुआत हो गई है। सीएम अखिलेेश ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। मेट्रो को दो महिला ड्राइवर प्राची और प्रतिभा ने ट्रैक पर दौड़ाई है। प्राची और प्रतिभा इलाहाबाद की रहने वाली हैं ।

सोमवार, मंगलवार और मंगलवार-बुधवार की मध्‍यरात्रि में हुए प्री ट्रायल सिक्‍योरिटी चेक में मेट्रो पास हो गई थी। गुरुवार को चार कोच वाली मेट्रो को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हरी झंडी दिखाई।

अचानक हुआ ट्रायल

-मेट्रो के एमडी ने मंगलवार देर रात अधिकारियों और कर्मचारियों को अचानक तलब कर मेट्रो का सिक्‍योरिटी चेक किया।

-एलएमआरसी सूत्रों ने बताया कि एमडी कुमार केशव के आदेश पर पहले सोमवार-मंगलवार मध्‍य रात्रि मेट्रो के चार कोचों को ट्रांसपोर्टनगर डिपो से निकालकर सिंगार नगर मेट्रो स्‍टेशन तक प्री ट्रायल सिक्‍योरिटी चेक के लिए दौड़ाया गया।

-इसके बाद मंगलवार-बुधवार की मध्‍यरात्रि में भी मेट्रो को 60 मीटर के स्‍पेशल स्‍पैन से पास कराया गया।

-यह पिलर लेस स्‍पैन है और सीएम की मौजूदगी में मेट्रो को इसी स्पैन पर दौड़ना है।

-गौरतलब है कि एक दिसंबर को सीएम अखिलेश यादव मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।

आगे की स्‍लाइड में देखें फोटोज...

Tags:    

Similar News