कल करेंगे पीएम गोरखनाथ के दर्शन, मंदिर के प्रसाद मट्ठा का करेंगे पान

Update:2016-07-21 11:25 IST

गोरखपुर: पीएम नरेंद्र मोदी 22 जुलाई (शुक्रवार )को गोरखपुर आएंगे। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। यहां वे 20 मिनट रहेंगे और भगवान के दर्शन करेंगे। प्रसाद के रूप में मंदिर का मठ्ठा लेंगे। पीएम के स्वागत के लिए ढोकला, दलिया और दही बड़ा, अंकुरित अनाज और गुलाबजामुन की भी व्यवस्था होगी । उनके खाने की व्यवस्था के लिए दिल्ली से ही रसोईयों का दल आएगा। पीएम ऑफिस से मिली सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने पीएम के लिए गोरखनाथ मंदिर में अल्पाहार की व्यवस्था की है।

खाने की जांच करेंगे तीन एडिशनल सीएमओ(CMO)

पीएम के दौरे के दौरान खाने की जांच की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई है। इसके लिए एयरपोर्ट, गोरखनाथ मंदिर और खाद कारखाने में 19 फूड सेफ्टी ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 3 जगहों पर एक-एक एडिशनल सीएमओ की ड्यूटी भी लगी है।

Tags:    

Similar News