Video: वाह रे मोदी तेरी माया, सर्द रातों में लोगों को बैंक के बाहर सुलाया !

पीएम मोदी के कड़क चाय वाले आदेश से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। 500-1000 के नोटबंदी के बाद लोग रात हो या दिन बैंकों और एटीएम के चक्कर लगा रहे हैं। महिला, बच्चे और जवान से लेकर बुजुर्ग बैंकों की कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। बैंक खुलने का समय तो 9 बजे है, लेकिन लोग रात से ही बैंक खुलने का इंतजार कर रहे हैं।;

Update:2016-11-16 11:11 IST

आगरा: पीएम मोदी के कड़क चाय वाले आदेश से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। 500-1000 के नोटबंदी के बाद लोग रात हो या दिन बैंकों और एटीएम के चक्कर लगा रहे हैं। महिला, बच्चे और जवान से लेकर बुजुर्ग बैंकों की कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। बैंक खुलने का समय तो 9 बजे है, लेकिन लोग रात से ही बैंक खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी ख़बर ...

बैंक से नोट निकलवाना किसी युद्ध से कम नहीं

-यह नजारा आगरा के पिनाहट कसबे का है। जहां रात में भी लोग बैंको के आगे कतार लगाएं खड़े हुए हैं।

-ठण्ड से बचने को अलाव और नींद के लिए बिस्तर भी बैंक के बाहर ही बिछे हुए हैं।

-3 से 4 घण्टो में होने वाले मनी एक्सचेंज में अब पूरा दिन लग जा रहा है और इसके बीच भी लोगो को बैंक में कैश खत्म होने का डर हर वक़्त सताता है।

-शुरूआती दौर में बैंक के बाहर सुबह 6 बजे से लगने वाली कतारों ने अब बड़ा रूप ले लिया है।

-11 घण्टे लगने वाली कतार अब 24 घण्टे की हो गयी है।

-आलम यह है की लोग सारी रात ठण्ड में सिकुड़ कर बैंको के बाहर डटे हुए हैं ताकि अपनी रोज की जरुरतों को पूरा कर सकें।

-स्थानीय लोगो की माने तो हालात और अधिक खतरनाक हो सकते हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...

Full View

Tags:    

Similar News