वाराणसी: एक अल्हड़ और शोख सुबह देखनी हो तो कहीं मत जाइए, सीधे भगवान शंकर और दुनिया की प्राचीनतम नगरी बनारस चले आइए। यहां सुबह ऐसे होती है मानो सूरज धरती को अपनी रौशनी मे नहला-धुला कर ताजगी देने आया हो। घाट पर रोजाना आने वालों के साथ-साथ विदेशी भी बनारस की सुबह देखने के लिए दुनिया भर से खिंचे चले आते हैं।
बनारस, दुनिया का एकलौता शहर जहां मौत और जीवन का उत्सव मनाया जाता है। कहा जाता है यह शहर भगवान शंकर के त्रिशूल की नोक पर टिका हुआ है। कोई कहता है कि महादेव की सवारी नंदी की सींगों पर बनारस की नींव टिकी है। किंवदंतियां चाहे जो भी कहें, लेकिन अगर आपने बनारस की सुबह नहीं देखी तो शायद सुबह का मतलब ही नहीं समझा है।
देखिये newztrack.com के कैमरे में कैद दुनिया की सबसे हसीन सुबह की तस्वीरें...
[su_slider source="media: 14654,14655,14644,14653,14652,14650,14649,14648,14646" data-width="620" data-height="450" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]