PM मोदी से नहीं हुई मुलाकात, 6 दिसंबर तक NDA को बाय-बाय कह सकते हैं कुशवाहा!
केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए से अलग होने का मन बना लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा छह दिसंबर को एनडीए से अलग होने का आधिकारिक एलान कर सकते है।
नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए से अलग होने का मन बना लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा छह दिसंबर को एनडीए से अलग होने का आधिकारिक एलान कर सकते है।
मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा ने इस तरह का कोई भी फैसला लेने से पहले पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी और 30 नवंबर तक मिलने का समय मांगा था। लेकिन, उन्हें इस मुलाकात के लिए अब तक समय नहीं मिल पाया है।
कहा जा रहा है कि ऐसे में कुशवाहा ने यह फैसला कर लिया है कि 4 और 5 दिसंबर को वाल्मीकिनगर में होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर में इस बात पर सबके साथ मंथन करेंगे कि क्या करना है? उसके बाद छह दिसंबर को मोतिहारी में होने वाले खुले अधिवेशन में वे एनडीए से अलग होने का आधिकारिक एलान भी कर देंगे।
ये भी पढ़ें...उपेन्द्र कुशवाहा बोले- SC और HC में लोकतंत्र नहीं, निजी क्षेत्र में भी मांगा आरक्षण